11 साल बीत गए. इन ग्यारह सालों में गवाह, सबूत, सुनवाई ने कई बार रुख पलटा. कभी सलमान को राहत मिलती नज़र आई तो कभी मुसबीत और बढ़ती दिखी. और इन्हीं सबके बीच बुधवार को मुंबई सेशन कोर्ट ने सलमान की मौजूदगी में फैसले से पहले वो फैसला सुनाया कि सलमान की वो रात एक बार फिर जाग उठी.