दिक्कतों में घिरे हुए बड़े परदे के दबंग को मुंबई की एक अदालत से कुछ राहत मिली. हालांकि कोर्ट ने सलमान खान के ऊपर गैर इरादतन हत्या के आरोप तो तय कर दिए, लेकिन हर पेशी में राहत से छूट दे दी. अब सलमान खान को बार-बार कोर्ट के चक्कर नहीं लगाने होंगे, लेकिन जब पेशी पर बुलाया जाएगा, दबंग को अदालत में हाजिर होना.