scorecardresearch
 
Advertisement

ऐसे तैयार हुए पद्मावत के रॉयल कॉस्ट्यूम, बनाने में लगे 6-6 महीने

ऐसे तैयार हुए पद्मावत के रॉयल कॉस्ट्यूम, बनाने में लगे 6-6 महीने

संजय लीला भंसाली हिन्दी सिनेमा के उन परफेक्ट डायरेक्टर्स में से एक हैं जि‍नकी फिल्मों की हर एक चीज में ढेर सारा रिसर्च वर्क नजर आता है. फिल्म पद्मावत को भी भंसाली 15 साल से बनाना चाहते थे अब जाकर उनको ये मौका मिला और साल की सबसे बड़ी फिल्म पद्मावत उन्होंने बना डाली. कहानी के अलावा सबसे ज्यादा ध्यान खींचा स्टार्स के कॉस्ट्यम्स ने. फिल्म की कहानी की तरह इसकी कॉस्ट्यूम डिजाइनिंग का सफर भी बेहद मजेदार रहा. बकौल डिजाइनर्स, 'जितने भी कॉस्ट्यूम आप देख रहे हैं वो चंद दिनों में नहीं बने बल्कि सभी को बनाने में बहुत ज्यादा वक्त लगा. कुछ कॉस्टूयम को बनाने में तो 6 महीने तक लग गए. नकाशी से शुरू होकर कपड़े को बनारस, साउथ से चुनना और फिर उस पर प्रि‍टिंग राजस्‍थान से करवाया गया.

Advertisement
Advertisement