करणी सेना के गुस्से और सरकारों के चौतरफा विरोध के बावजूद फिल्म पद्मावत रिलीज़ होने जा रही है. मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म पर बैन की मांग करने वाली सभी याचिकाएं खारिज करते हुए सभी राज्यों में तय तारीख 25 जनवरी को फिल्म रिलीज करने की अनुमति दी. साथ ही राज्य सरकारों को कानून व्यवस्था बनाए रखने का आदेश भी दिया.
इस खबर से फिल्म बनाने वाले संजय लीला भंसाली तो खुश होंगे ही, वो फैन भी गदगद हैं, जिन्हें बेसब्री से इसका इंतजार था. हैंडसम हंक रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर के अभिनय का जौहर देखने का रास्ता तो साफ हो गया है, लेकिन फिल्म में एक ऐसा गाना, जो आपके मजे को किरकिरा भी कर सकता है.
दरअसल, फिल्म में रणवीर सिंह को खिलजी के रोल में दर्शाया गया है. उन्हीं पर 'खली बली' सॉन्ग फिल्माया गया है. इस गाने का मुखड़ा अरबी भाषा के शब्दों में लिखा गया है. जिनके मायने यूं तो हर भारतीय के दिल में बसते हैं, लेकिन अरबी भाषा होने के चलते उन्हें समझ पाना थोड़ा मुश्किल है.
इन शब्दों में मुख्य रूप से 'कलबीया, कैस, वल्लाह, खली बली, हबीबी' जैसे अरबी शब्द इस्तेमाल किए गए हैं.
कलबीया कैस वल्लाह....
कलबीया कैस वल्लाह....
कलबीया कैस वल्लाह....
वल्लाह...वल्लाह...
हबीबी...हबीबी...हबीबी....
जबसे पहना है मैंने....ये इश्क-ए सेहरा...
खली बली हो गया दिल...दुनिया से मेरा....
खली बली हो गया...दिल
ये है शाब्दिक अर्थ
कलबीया= मेरा दिल
खली बली= बेपरवाह, बिंदास
कैस= दीवाना, आशिक, लवर
वल्लाह= कसम से
हबीबी= डार्लिंग, महबूबा, प्यारा
इन मायनों के साथ इस गाने का मतलब कुछ यूं हुआ कि..जब से मुझे तुम से इश्क़ हुआ है, कसम से मेरा दिल दुनिया से बेपरवाह हो गया है...मैं दीवाना सा हो गया हूं...मजनू हो गया हूं...यानी हिंदी में कहें तो प्यार में अंधा हो जाना...सब कुछ भुला देना...
13वीं सदी के अलाउद्दीन खिलजी पर ये गाना फिल्माया गया है, जो खिलजी वंश के दूसरे सबसे ताकतवर शासक के तौर पर जाने जाते हैं. फिल्म में उनकी ताकत के साथ रौद्र रूप दिखाया गया है. मोहब्बत के प्रति एक अलग किस्म का जुनून दिखाया गया है. जिसे इन बोल से चित्रित करने की भी कोशिश की गई है.
इन गाने के बोल ए.एम तुराज ने लिखे हैं, जो यूपी के मुजफ्फरनगर जिले के रहने वाले हैं. 36 साल के तुराज इससे पहले संजय लीला भंसाली के साथ फिल्म गुजारिश और बाजीराव मस्तानी में भी गाने लिख चुके हैं. तुराज का अरब मुल्कों में काफी आना जाना है और उनके गानों में अरबी शब्दों का काफी इस्तेमाल मिलता है.
मार्केट फिल्म में आया था खली बली सॉन्ग
इससे पहले 2003 में आई बॉलीवुड फ़िल्म मार्केट में खली बली शब्द मनीषा कोइराला अभिनीत फ़िल्म मार्केट आई थी. ये फ़िल्म मुस्कान बानो नाम की महिला पर आधारित है, जिसे उसका अरबी शौहर भारत लाकर एक वेश्यालय में बेच देता है. और वो बार गर्ल बन जाती है. एक पार्टी सॉन्ग में ही 'मैं हूं खली बली' शब्द से बार गर्ल की बिंदास छवि का चित्रण किया गया है.