कटरीना कैफ ने एक इंटरव्यू में रणबीर कपूर संग ब्रेकअप पर कहा, जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए ब्रेक लेना जरूरी था. मेरे साथ जो कुछ हो रहा था मुझे उसे महसूस करना था. इस रिश्ते में अपने हिस्से की जिम्मेदारी मुझे लेनी थी. जिंदगी के उस पड़ाव में मेरी मां की एक सलाह ने मेरी काफी मदद की. मां ने कहा, कई लड़कियां और महिलाएं इस पड़ाव से गुजरती हैं, तुम्हें लगता है कि तुम अकेली हो, लेकिन तुम नहीं हो. मां के इस विचार ने मुझे लाइफ में काफी हद तक सहज किया था.