फ्रांस में कल रंगारंग अंदाज में कान फिल्म फेस्टिवल का आगाज हुआ. दुनिया के इस भव्यतम फिल्म समारोह में भारत की मौजूदगी भी नजर आई. केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर की अगुवाई में परंपरागत पोशाक में भारत का 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल कान फिल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट पर मौजूद था. कान फिल्म फेस्टिवल में शिरकत करने वाले भारतीय दल में अनुराग ठाकुर के अलावा ए.आर. रहमान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, नयनतारा, पूजा हेगड़े, प्रसून जोशी, आर माधवन, रिकी केज, शेखर कपूर, तमन्ना भाटिया, वाणी त्रिपाठी और लोक गायक मामे खान शामिल हैं. कान फिल्म फेस्टिवल में दीपिका पादुकोण भी भारत की जोरदार मौजूदगी पेश कर रही है. कान फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर दीपिका सुनहरे और काले रंग की साड़ी में नजर आईं. दीपिका यहां जूरी का हिस्सा हैं.