72वें कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes film festival) का समापन हो चुका है. हर साल की तरह कई सितारों ने कान्स के रेड कारपेट पर अपने जलवे बिखेरे. इसके अलावा साल की कई बेहतरीन फिल्मों की स्क्रीनिंग भी हुई. लियोनार्डो डि कैप्रियो और ब्रैड पिट जैसे सुपरस्टार्स से सजी फिल्म वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड के लिए कान्स ऑडियन्स ने सात मिनट तक खड़े होकर तालियां बजाईं हालांकि इसके बावजूद यह फिल्म कान्स का सर्वश्रेष्ठ फिल्म अवॉर्ड जीतने में नाकाम रही. वीडियो में देखिए कान्स फिल्म फेस्टिवल के मुख्य विजेताओं के बारे में.