भोजपुरी एक्ट्रेस और सिंगर अक्षरा सिंह चर्चा में हैं. दरअसल अक्षरा सिंह ने सावन के पहले सोमवार के मौके पर अपना नया भक्ति सॉन्ग रिलीज किया है. अक्षरा के भक्ति सॉन्ग 'भोलेदानी' को सावन के माहौल को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है. यूट्यूब पर रिलीज किए जाने के बाद से ही ये गाना अक्षरा के फैंस के बीच तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस को 'भोलेदानी' में अक्षरा की शानदार आवाज और बेहतरीन अदाकारी पसंद आ रही है.