दिल्ली के महेश कुमार ने 'कौन बनेगा करोड़पति' में दिल्ली का झंडा बुलंद किया. बड़ी ही समझदारी के साथ वे एक करोड़ रुपये की अपनी मंजिल की ओर बढ़ रहे थे. अपनी मंजिल से सिर्फ एक कदम की दूरी पर थे महेश. उन्हें सही जवाब भी पता था और लाइफलाइन भी बची थी, लेकिन उन्होंने 50 लाख को चुना.