हाल ही में शुरू हुआ दंगल टीवी का शो रंजू की बेटियां, खूब टीआरपी बटोर रहा है. शो में छोटे परदे के जाने माने कलाकार, रीना कपूर, अयूब खान और दीपशिखा नागपाल हैं. रंजू की बेटियों की लाइफ भी कमाल है. किसी की शादी होती रहती है तो किसी की शादी में दिक्कत आती है. इस वीडयो में देखिए कि घर में बहुरानी के आने से क्या माहौल है. गृह प्रवेश के साथ ही कौन सी बुरी खबर आ गई. देखिए वीडियो.