सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) और अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) का शो पवित्र रिश्ता (Pavitra Rishta) खूब चर्चा में रहा था. दोनों स्टार्स की केमिस्ट्री ने जादू बिखेर दिया था. अर्चना और मानव के रोल में दोनों परफेक्ट लगे थे. अब शो को दूसरा सीजन आने जा रहा है. एकता कपूर (Ekta Kapoor) पवित्र रिश्ता की डिजिटल सीरीज लाने जा रही हैं. शो में अंकिता पिछले सीजन की तरह लीड रोल में हैं. वहीं मेल लीड के लिए शाहिर शेख को फाइनल किया गया है. शो की शूटिंग शुरू हो गई है. ऐसे में आइए जानते हैं पहले सीजन की कास्ट अब क्या कर रही है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.