scorecardresearch
 
Advertisement

Pavitra Rishta 2: जल्द आने जा रहा पवित्र रिश्ता 2, Sushant की जगह शहीर बने मानव

Pavitra Rishta 2: जल्द आने जा रहा पवित्र रिश्ता 2, Sushant की जगह शहीर बने मानव

एकता कपूर पवित्र रिश्ता की डिजिटल सीरीज लाने जा रही हैं. पवित्र रिश्ता सीजन 2 की शूटिंग का आगाज हो गया है. ये खुशखबरी ALT Balaji ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को दी है. साथ ही उन्होंने फैंस को ये भी बता दिया है कि उनके नए 'मानव' कौन हैं. जी हां, शहीर शेख बनेंगे नए 'मानव' और अंकिता निभाएंगी अर्चना का किरदार. शो में अंकिता पिछले सीजन की तरह लीड रोल में हैं. पवित्र रिश्ता में अर्चना और मानव के बाद जिस कैरेक्टर की चर्चा हुई वो थी मानव की मां सविता दामोदर देशमुख. इस रोल को पॉपुलर एक्ट्रेस उषा नाडकर्णी ने निभाया. ऊषा का खड़ूस सास का रोल काफी फेमस हुआ था. अब वो पवित्र रिश्ता के दूसरे सीजन में भी नजर आएंगी. देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement