एंड टीवी के क्राइम बेस्ड शो में जल्द ही मोना सिंह नजर आने वाली हैं. इस शो का नाम मौका-ए-वारदात होगा. इसमें मोना सिंह तमाम मुश्किल केस सॉल्व करती नजर आएंगी. मोना सिंह ने बतााया कि वो इस शो को लेकर कितनी एक्साइटेड हैं और वह सेट पर कैसे शूट कर रहीं हैं. देखिए ये वीडियो.