scorecardresearch
 

मोना सिंह पांच सालों तक टीवी से क्यों रहीं गायब? एक्ट्रेस ने दिया यह जवाब

मोना सिंह ने कहा, ''मैं पहले कभी भी क्राइम शो का हिस्सा नहीं रही हूं. मैंने कॉमेडी, डांस और टैलेंट शोज किए हैं तो ऐसे में मुझे लगा कि इस बार कुछ अलग किया जाए. क्राइम जॉनर ने हमेशा मुझे आकर्षित किया है. साथ ही, मेरे पास अब शूटिंग के लिए समय है, क्योंकि मैंने अपने सारें चैलेंजेज को पूरा कर लिया है."

Advertisement
X
मोना सिंह
मोना सिंह

टीवी से पांच सालों तक गायब रहीं एक्ट्रेस मोना सिंह एक बार फिर से वापसी करने जा रही हैं. मोना साल 2016 में 'कवच काली शक्तियों से' टीवी सीरियल में दिखाई दी थीं. अब वह क्राइम थ्रिलर शो 'मौका-ए-वारदात' में नजर आएंगी. लंबे समय तक टीवी से दूर रहने वालीं मोना सिंह ने इसके पीछे की वजह उनके मन-मुताबिक रोल नहीं मिलना बताई है. एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने कोई ब्रेक नहीं लिया था, बल्कि उन्हें उस तरह के रोल ऑफर नहीं किए गए थे जो वह करना चाहती थीं.

मोना सिंह ने कही यह बात
पांच सालों के बाद टीवी पर वापसी को लेकर मोना सिंह ने कहा, ''मैं पहले कभी भी क्राइम शो का हिस्सा नहीं रही हूं. मैंने कॉमेडी, डांस और टैलेंट शोज किए हैं तो ऐसे में मुझे लगा कि इस बार कुछ अलग किया जाए. क्राइम जॉनर ने हमेशा मुझे आकर्षित किया है. साथ ही, मेरे पास अब शूटिंग के लिए समय है, क्योंकि मैंने अपने सारें चैलेंजेज को पूरा कर लिया है."

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Mona Singh (@monajsingh)

उनका कहना है कि साल 2016 से 2021 तक का गैप इसलिए भी था, क्योंकि वह दूसरे प्लेटफॉर्म्स को एक्स्प्लोर करने में व्यस्त थीं. उन्होंने कहा, ''एक टेलीविजन सीरियल में बहुत समय लगता है और हम कुछ और नहीं खोज सकते. इसके अलावा, मुझे इन दिनों टेलीविजन पर देखने के लिए कुछ भी दिलचस्प नहीं मिल रहा है. तो अगर मैं नहीं देख रही हूं तो मैं इसका हिस्सा क्यों बनूंगी. सभी शो और एक्टर्स मुझे एक जैसे लगते हैं. मैं हमेशा से अलग-अलग तरह की चीजें करने की तलाश में रही हूं.''

Advertisement

क्यों वायरल हो रहा है मोना सिंह का ये एड, छिपा है बड़ा संदेश

उन्होंने आगे कहा, "मैंने कभी भी क्राइम शो में होस्ट के तौर पर काम नहीं किया था, तो इसलिए मैंने सोचा कि क्यों नहीं ऐसा किया जाए. मैं इसको लेकर काफी उत्साहित हूं, क्योंकि यह मेरे लिए एक नई चुनौती है और मैं बहुत कुछ सीखने जा रही हूं. मुझे बहुत कुछ सीखना होगा, क्योंकि क्राइम शो को होस्ट करते समय कोई भी हर समय मुस्कुरा नहीं सकता है. यह निश्चित रूप से मेरे लिए एक चुनौती होगी और लोगों को मेरा यह सीरियस रूप देखने को मिलेगा.''

 

Advertisement
Advertisement