जी टीवी सीरियल रिश्तों का मांझा (Rishton Ka Manjha) में फिर से हो गया है अर्जुन और दीया का आमना-सामना, लेकिन इस बार दीया बुरी फंसी है. एक ओर उसका मैच है तो दूसरी तो किसी ने उसे किननैप करके कमरे में बांध रखा है. वो तो शुक्र है सही समय पर अर्जुन पहुंच गया और छुड़ा दिया. अब देखना होगा कि दीया अपने मैच में टाइम पर पहुंचती है या नहीं? ज्याद जानकारी के लिए देखें रिश्तों का मांझा ये एपिसोड.