scorecardresearch
 
Advertisement

दीया-अर्जुन ऐसे आ रहे हैं करीब, देखें Rishton Ka Manjha की खास झलक

दीया-अर्जुन ऐसे आ रहे हैं करीब, देखें Rishton Ka Manjha की खास झलक

जी टीवी सीरियल रिश्तों का मांझा (Rishton Ka Manjha) में अब धीरे-धीरे अजुर्न और दीया के प्यार की गाड़ी बढ़ रही है. इसी बहाने से दोनों और करीब आ रहे हैं. इस एपिसोड में आप देखेंगे की दोनों कार से स्कूल पहुंचते हैं, लेकिन दीया की सीट बेल्ट नहीं खुलती है. जिसके बाद दिया अर्जुन को सीट बेल्ट खोलने के लिए कहती है. अब देखना दिलचस्प होगा कि दीया अपने टूर्नामेंट में समय से पहुंच पाती है या नहीं? ज्यादा जानकारी के लिए देखें सीरियल रिश्तों का मांझा.

Advertisement
Advertisement