बिगबॉस ओटीटी में हाई बोल्टेज ड्रामा शुरू हो चुका है. हाल ही में ऐसा कुछ हुआ जो सभी फैंस और कंटेस्टेंट्स के लिए शॉकिंग था. शो में शुरुआत से ही प्रतीक सेहजपाल और जीशान खान का एग्रेसिव एटिट्यूड देखने को मिल रहा था. मगर किसी ने भी इस बात का अंदाजा नहीं लगाया होगा कि दोनों में हाथापाई हो जाएगी. शो में जीशान खान ने प्रतीक के साथ हाथापाई की और इसका खामियाजा भी उन्हें भुगतना पड़ा. बिगबॉस से वे वीकेंड का वार के पहले ही आउट हो गए. बुरे व्यवहार की वजह से उन्हें शो से बाहर होना पड़ा. अब इसपर उर्फी जावेद ने रिएक्ट कर दिया है.
जीशान के रिएक्शन से खुश उर्फी
बिग बॉस ओटीटी में सबसे पहले एलिमिनेट होने वाली उर्फी जावेद ने जीशान के एविक्शन पर रिएक्ट किया है. उन्होंने कहा कि- मैं बस इतना ही कहना चाहती हूं कि कर्मा सबको इस जनम में ही उसके कर्मों की सजा देता है. जैसी करनी वैसी भरनी. जो जीशान ने मेरे साथ किया उसके साथ भी वैसा ही हुआ. अब मेरे कलेजे को ठंडक पहुंची है. मैंने देखा कि कैसे उसने प्रतीक को पुश किया. उसने साफ-साफ नियम तोड़ा और उसे इसकी सजा मिली. जो गलत है वो गलत है.
बिग बॉस OTT: नेहा भसीन- प्रतीक सहजपाल बने बॉस मैन बॉस लेडी, मिलिंद गाबा ने पैक किया बैग
एलिमिनेट होने वाली पहली कंटेस्टेंट थीं उर्फी जावेद
बता दें कि जब पहले वीकेंड का वार में उर्फी जावेद एलिमिनेट हुई थीं उस दौरान उन्होंने अपने एलिमिनेशन की वजह जीशान खान को बताया था. वे घर से रोते-रोते गई थीं और उन्होंने जीशान को खूब गाली दी थी और अपनी भड़ास निकाली थी. बता दें कि जीशान खान ने उर्फी जावेद संग अपना कनेक्शन तोड़ दिया था और वो दिव्या अग्रवाल संग कनेक्ट हो गए थे. ऐसे में उर्फी एविक्शन प्रक्रिया के लिए नॉमिनेट हुई थीं और वे बिग बॉस ओटीटी में बाहर होने वाली पहली कंटेस्टेंट बनीं.
BB OTT: दिव्या अग्रवाल को नहीं करण जौहर का डर, बोलीं- कौन क्या बिगाड़ लेगा?
प्रतीक की उर्फी ने तारीफ की
वहीं जीशान पर तंज कसने के बाद उर्फी ने प्रतीक सेहजपाल की तारीफ की. उन्होंने कहा कि- मुझे लगता है कि वो शो में सबसे मजबूत कंटेस्टेंट हैं. मुझे नहीं लगता कि वे किसी भी तरह से अनफेयर खेल रहे हैं. साथ ही घर में गेम के दौरान भी और ऐसे भी प्रतीक की विजिबिलिटी बनी रहती है. बता दें कि शो के ओटीटी वर्जन को करण जौहर होस्ट कर रहे हैं. उन पर सोशल मीडिया पर कंटेस्टेंट्स को लेकर बायस्ड होने का आरोप लगाया जा रहा है.