scorecardresearch
 
Advertisement

Bhabi Ji Ghar Par Hai! विभूति और अंगूरी भाबी का रोमांट‍िक डांस, देखें क्या है ये 'रेन रोमांस'

Bhabi Ji Ghar Par Hai! विभूति और अंगूरी भाबी का रोमांट‍िक डांस, देखें क्या है ये 'रेन रोमांस'

& टीवी का कॉमेडी शो 'Bhabi ji Ghar Par Hai!' दर्शकों का पसंदीदा है. ये सीरियल लंबे वक्त से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. शो की कहानी की बात करें तो ये कानपुर के दो पड़ोसियों के बीच आपसी नोंक-झोंक पर बनी कहानी है. वहीं इसकी कनपुरिया भाषा दर्शकों को काफी पसंद आ रही है. आप इस एपिसोड में देखेंगे कि अनीता अपने दोस्त से फोन पर तलाक की बात करती हैं और विभूति (Aasif Sheikh) उसे गलत समझते हैं. वह अंगूरी (Shubhangi Atre) के साथ अपना दुख साझा करते हैं और अपनी शादी के खत्म होने के डर के बारे में बताते हैं. आप देखेंगे कि, विभूति (Aasif Sheikh) एक व्यवसाय करने और कमाने की योजना बना रहे हैं, ताकि अनीता रिश्ते पर पुनर्विचार कर सके. विभूति छाता का व्यापार शुरू करते हैं. साथ ही अपने व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए एक वीडियो भी बनाते हैं. वह वीडियो में अंगूरी के साथ नाचते गाते हैं. देखें आगे क्या-क्या होता है.

Advertisement
Advertisement