scorecardresearch
 
Advertisement

Bhagya Lakshmi: लक्ष्मी और ऋषभ की शादी के बीच बलविंदर का स्यापा, बुलानी पड़ी पुलिस

Bhagya Lakshmi: लक्ष्मी और ऋषभ की शादी के बीच बलविंदर का स्यापा, बुलानी पड़ी पुलिस

जी टीवी के सीरियल 'भाग्य लक्ष्मी' (Bhagya Lakshmi)में बड़े धूम-धाम से लक्ष्मी और ऋषभ की शादी मनाई जा रही है. शादी में कुछ खास मेहमान भी शामिल हुए है, जो कि हैं अभि और प्रज्ञा. साथ ही करण और प्रीता भी शादी में पहुंचे हैं. ब्रेक तब लग जाता है जब बलविंदर की एंट्री होती है. कहानी के अनुसार शुरुआत लक्ष्मी से होती है, जो बलविंदर को प्रज्ञा को छोड़ने के लिए कहती है और उसके हाथ जोड़ देती है. प्रज्ञा उसे उसके सामने हाथ न जोड़ने के लिए कहती है और बलविंदर को धक्का देती है. बलविंदर प्रज्ञा को मारता है और वह नीचे गिर जाती है. अभि प्रज्ञा को चिल्लाता है. बलविंदर ने लक्ष्मी को चाकू की नोंक पर पकड़ रखा है. अभि बलविंदर से लड़ता है और उसकी पिटाई करता है. प्रज्ञा अभि से उसे छोड़ने के लिए कहती है और कहती है कि लक्ष्मी ठीक है. अभि पूछता है कि तुमने मेरी प्रज्ञा को छूने की हिम्मत कैसे की और उसे पीट दिया. पुलिस आती है और बलविंदर को गिरफ्तार कर लेती है.

Advertisement
Advertisement