scorecardresearch
 
Advertisement

Amrit Manthan से जुड़ीं हैं Actress Adaa Khan की खास यादें, जान‍िए अनसुने किस्से

Amrit Manthan से जुड़ीं हैं Actress Adaa Khan की खास यादें, जान‍िए अनसुने किस्से

शो 'अमृत मंथन' (Amrit Manthan) से पहचान बनाने वाली अदा खान टीवी इंडस्ट्री की एक जानी-मानी हस्ती हैं. अदा न सिर्फ सीरियल में बल्कि एड शूट में भी काफी नजर आती हैं. अमृत मंथन के बाद अदा को एक पहचान मिली. सीरियल भी हिट साबित हुई. इसके बाद अदा कई सारे सीरियल में देखी गईं. नागिन में वृष की भूमिका निभा अदा घर-घर में जानी जाने लगी, लेकिन एक बार फिर से दर्शकों के सामने शो 'अमृत मंथन'( Amrit Manthan)आजाद चैनल पर आ रहा है. जो कि रात के 10 बजे आएगा. इस मौके पर अदा खान ने आजतक से बातचीत की और अपने शूटिंग के किस्से को याद किया. देखें पूरी बातचीत.

Advertisement
Advertisement