अपने चाहने वालों को रोता-बिलखता छोड़ सिद्धार्थ शुक्ला पंचतत्व में विलीन हो गए. ओशिवारा श्मशान भूमि में ब्रह्माकुमारी समाज की रीत से अंतिम संस्कार किया गया. सिद्धार्थ के घर-परिवार-दोस्तों और फैंस ने नम आखों के साथ सिद्धार्थ को विदाई दी. आखिरी बार बेटे को देख मां फफक कर रो पड़ीं. कल से ही सिद्धार्थ की मां सदमे और गम में हैं. ये पल मां, बहन, परिवार वालों और सिद्धार्थ शुक्ला की करीबी दोस्त शहनाज गिल के लिए ह्रदय विदारक था. सिद्धार्थ की करीबी दोस्त शहनाज गिल का ये खबर जानने के बाद बुरा हाल है. शहनाज जब ओशिवारा श्मशान घाट पहुंची तब वे बेसुद नजर आईं. देखें ये एपिसोड.