बिग बॉस सीजन 13 में Sidharth Shukla और Asim Riaz की ऐसी दोस्ती दिखी कि उन्हें लोग राम-लक्ष्मण कहते थे. उनका बॉन्ड बेहद स्ट्रॉन्ग था. हालांकि बाद में उनकी नफरतें देखने को मिली, लेकिन एक वक्त जो प्यार वे एक दूसरे से करते थे, वो दिल से कभी खत्म नहीं हुआ था. इसका सबूत सिद्धार्थ शुक्ला के अंतिम संस्कार के वक्त देखने को मिला.
सिद्धार्थ के अंतिम संस्कार से आसिम की फोटो वायरल
आसिम रियाज की ओशिवारा शमशाम घाट से एक फोटो वायरल हो रही है जिसमें वे बारिश में बैठे हुए हैं और भीग रहे हैं. सिद्धार्थ शुक्ला को अंतिम विदाई देने पहुंचे आसिम की ये फोटो आंखें नम कर देती है. बारिश में जिस तरह आसिम भीग रहे थे साफ लगा कि वे सिद्धार्थ की मौत से टूट चुके हैं. वे बिखर जाने को, टूट जाने को तैयार हैं. आसिम को सिद्धार्थ की मौत का झटका लगा है. सिद्धार्थ के पार्थिव शरीर को अस्पताल देखने आने वालों में आसिम सबसे पहले शख्स थे. वे शुक्रवार को सिद्धार्थ शुक्ला के घर पर उनकी मां का सांत्वना देने भी गए थे. फिर श्मशान घाट भी पहुंचे.
रोते-बिलखते, बेसुध हाल में सिद्धार्थ के अंतिम संस्कार में पहुंचीं शहनाज, भाई ने संभाला
#AsimRiaz at #ShamshaanBhoomi sitting in Rain #SidharthShukla Funeral pic.twitter.com/JzN5sSrqzF
— The Khabri (@TheRealKhabri) September 3, 2021
हर जगह पर आसिम रियाज ने अपनी हाजिरी लगाई. आसिम ने सिद्धार्थ की मौत के बाद ट्वीट कर कहा था कि वे उनसे जन्नत में मिलेंगे. दूसरे ट्वीट में आसिम ने सिद्धाथ संग अपनी बॉन्डिंग का फैनमेड वीडियो शेयर कर लिखा- मुझे सुबह बिग बॉस जर्नी का सपना हुआ था. मैंने सिद्धार्थ को देखा कि बिग बॉस की ये क्लिप देखने के बाद वो मेरे पास आया और मुझे गले से लगाया. मुझे अभी भी इसपर भरोसा नहीं हो रहा है.
Sidharth Shukla Death: नम आंखें, सिर झुकाए, बेटे Sidharth Shukla के अंतिम संस्कार में पहुंची मां
आसिम रियाज और सिद्धार्थ का जैसा दोस्ताना और नफरतें बिग बॉस के इतिहास में आज तक नहीं देखी गई. आज हर कोई बिग बॉस में आसिम और सिद्धार्थ जैसा बनना चाहता है, उनके जैसी दोस्ती, प्यार, लड़ाईयां करना चाहता है लेकिन आसिम-सिद्धार्थ एक ही हैं, उन्हें कोई कॉपी नहीं कर सकता. बिग बॉस में दोनों एक दूसरे को बाहर जाकर पीटने की धमकी देते थे. लेकिन शो से निकलने के बाद उन्होंने अपने सारे गिले शिकवे भुला दिए थे. शो खत्म होने के बाद वे दोनों बीते सालों में कभी नहीं मिले थे और अब मिले भी तो इस तरह से. सिद्धार्थ का जाना कईयों को जिंदगीभर का गम दे गया है.