शो बालिका वधू फेम एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. 40 साल की उम्र में सिद्धार्थ का निधन हो गया. खबरें हैं कि सिद्धार्थ की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है. स्टार्स सिद्धार्थ के जाने से दुखी हैं और उन्हें याद कर रहे हैं. बिग बॉस (Bigg Boss) के कंटेस्टेंट रहे राहुल महाजन ने सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर आजतक से बातचीत की. राहुल महाजन ने बताया कि सिद्धार्थ शुक्ला बहुत अच्छे-नेक दिल इंसान थे. राहुल महाजन ने कहा- 'ये बहुत दुख वाली खबर है. मैं सिद्धार्थ को बहुत अच्छे से जानता था वो मेरा दोस्त था. हम साथ में वर्कआउट भी करते थे. उसने मुझे फिटनेस की काफी चीजे सिखाईं. वो बहुत आध्यात्मिक व्यक्ति थे. वो हेल्थ और आध्यात्म की बात करते थे.