किस्मत कह लो...फैन फॉलोइंग कह लो...या फिर चार्मिंग पर्सनैलिटी का जादू...वजह चाहे जो भी हो मगर यूट्यूबर एल्विश यादव अब रियलिटी शो के किंग बन चुके हैं. 'रोडीज' के बाद कुकिंग रियलिटी शो 'लाफ्टर शेफ-2' जीतकर एल्विश ने ये साबित कर दिया है कि जिस मैदान में वो कदम रख देते हैं, वहां सिर्फ उन्हीं का डंका बजता है. आइए जानते हैं प्रिंस नरूला को पछाड़ एल्विश ने कैसे 'रियलिटी शो किंग' का खिताब अपने नाम किया है.
कैसे एल्विश बने रियलिटी शो के स्टार?
कुकिंग शो 'लाफ्टर शेफ सीजन 2' के विनर का ताज भी फैंस के चहेते एल्विश यादव के सिर सज चुका है. 'लाफ्टर शेफ' शो जीतने पर उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है. यूट्यूबर के फैंस भी सेलिब्रेशन मोड में हैं. बता दें कि ये चौथा रियलिटी शो है, जो एल्विश यादव ने जीता है.
यूट्यूब पर तो एल्विश पहले से ही स्टार हैं. मगर अब वो रियलिटी शोज का भी चमकता सितारा बन चुके हैं. एल्विश जब साल 2023 में 'बिग बॉस ओटीटी 2' में कंटेस्टेंट बनकर आए थे, तो फैंस उनके गुड लुक्स और मजाकिया अंदाज पर दिल हार बैठे थे. 'बिग बॉस' के टाइम एल्विश के लिए फैंस की दीवानगी सातवें आसमान पर थी. वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट होकर भी वो शो के विनर बन गए थे.
'बिग बॉस ओटीटी 2' जीतने के बाद एल्विश यादव 'प्लेग्राउंड सीजन 4' में बतौर मेंटर शामिल हुए थे. इस शो के विनर का खिताब भी उन्होंने अपने नाम किया था.
बैक टू बैक 2 रियलिटी शो जीतने के बाद एल्विश फिर स्टंट बेस्ड रियलिटी शो 'रोडीज' में गैंग लीडर बनकर शामिल हुए. स्टंट बेस्ड शो में उनका पहला एक्सपीरियंस था, इसलिए फैंस को लगा था कि वो 'रोडीज' के स्टार मेंटर प्रिंस नरूला के आगे नहीं टिक पाएंगे. मगर एल्विश ने अपनी खास स्ट्रैटिजी और गैंग लीडर के तौर पर इतना इंप्रेसिव गेम खेला कि उनकी गैंग के कुशाल तंवर उर्फ गुल्लू ने शो के विनर की ट्रॉफी अपने नाम की. ये एल्विश की तीसरी जीत थी.
'लाफ्टर शेफ' के भी विनर बने एल्विश, कैसे रचा इतिहास?
पर्सनैलिटी और स्टंट बेस्ड रियलिटी शो जीतने के बाद एल्विश यादव कुकिंग बेस्ड रियलिटी शो 'लाफ्टर शेफ' का हिस्सा बने. शो में उनके साथ टीवी के कई बड़े स्टार्स शामिल थे. मगर एल्विश अपने खास अंदाज की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहे और अब वो और करण कुंद्रा शो के विनर बन चुके हैं.
'लाफ्टर शेफ' शो की जीत के साथ एल्विश ने इतिहास रच दिया है, क्योंकि ये चौथा शो है, जो एल्विश ने बैक टू बैक जीता है. एल्विश यादव रियलिटी शो के असली किंग बन चुके हैं.
बता दें कि पहले ये खिताब प्रिंस नरूला के नाम था. प्रिंस ने बैक टू बैक तीन रियलिटी शो जीते थे. पहला रोडीज, फिर बिग बॉस 9 और फिर नच बलिए 9. मगर अब प्रिंस को पछाड़ते हुए एल्विश ने रियलिटी शो के नए किंग का ताज अपने नाम कर लिया है.
कहना पड़ेगा यूट्यूब से लेकर टीवी इंडस्ट्री तक...एल्विश यादव ने ऐसी छाप छोड़ी है, जिसका मुकाबला करना हर किसी के बस की बात नहीं है. वैसे एल्विश यादव के बारे में आपका का क्या कहना है?