scorecardresearch
 

याद है अशोक सम्राट की कौरवाकी का रोल करने वाली बच्ची? अब हो गईं इतनी ग्लैमरस, पहचान नहीं पाएंगे

रीम शेख ने यूं तो एक्टिंग करियर की शुरुआत महज 6 साल की उम्र से कर दी थी. वो पहली बार इमेजिन टीवी के फेमस सीरियल देवी...नीर भरे तेरे नैना में नजर आई थीं. देवी के लिए रीम को 2010 में न्यू टैलेंट अवॉर्ड से भी नवाजा गया था. रीम ने कई डेली शोप में बतौर चाइल्ड एक्टर के तौर पर काम किया.

Advertisement
X
रीम शेख
रीम शेख

टीवी पर 2015 में एयर हुए पीरियड ड्रामा शो चक्रवर्ती सम्राट अशोक तो आपको याद ही होगा. ये सीरियल उस वक्त के सबसे महंगे बजट वाले शो में शुमार था. सीरियल में अशोक के कैरेक्टर को जहां सिद्धार्थ निगम ने निभाया था. वहीं एक्ट्रेस रीम शेख उनकी पत्नी कौरवाकी के रोल में नजर आई थीं. रीम शेख उस वक्त महज 12 साल की थीं. लेकिन अपनी एक्टिंग से उन्होंने दर्शकों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी थी. रीम 8 सितंबर को अपना बर्थडे मना रही हैं. रीम अब 19 साल की हो चुकी हैं और कई सीरियल्स के साथ फिल्म भी कर चुकी हैं.

6 साल की उम्र से करियर की शुरुआत
रीम शेख ने यूं तो एक्टिंग करियर की शुरुआत महज 6 साल की उम्र से कर दी थी. वो पहली बार इमेजिन टीवी के फेमस सीरियल देवी...नीर भरे तेरे नैना में नजर आई थीं. लीड रोल देवी का कैरेक्टर प्ले करने के लिए रीम को 2010 में न्यू टैलेंट अवॉर्ड से भी नवाजा गया था. रीम ने कई डेली शोप में बतौर चाइल्ड एक्टर के तौर पर काम किया. लेकिन उन्हें असली पहचान चक्रवर्ती अशोक सम्राट में कौरवाकी के किरदार से मिली. रीम ने अशोक सीरियल में यंग अशोक की पत्नी का कैरेक्टर प्ले किया था. रीम को इस शो के लिए काफी तारीफें मिली थीं. रीम उस दौरान करीब 12 साल की थीं. 

रीम शेख की ग्लैमरस तस्वीरें
इसके बाद से रीम ने कभी मुड़कर नहीं देखा. उन्होंने कई सीरियल्स में काम किया. वे 100 से ज्यादा टीवी एड में नजर आ चुकी हैं. यहां तक कि रीम ने एक फिल्म भी की है. रीम मलाला यूसुफजई पर बनी फिल्म गुल मकई में लीड रोल प्ले करती नजर आई थीं. ये फिल्म नोबेल पुरस्कार विनर मलाला की बायोपिक फिल्म थी. इस फिल्म में भी रीम को काफी सराहा गया था. रीम अब 19 साल की हो गई हैं. इसी के साथ बच्ची रीम का बचपना अब जा चुका है और ग्लैमरस रीम ने उसकी जगह ले ली है.

Advertisement

रीम इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हैं. उनके अकाउंट पर 4.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं. रीम अपने इंस्टा अकाउंट पर कई ग्लैमरस फोटोज शेयर करती रहती हैं. रीम ने हाल ही में अपनी एक फोटो शेयर की थी, जिनमें वो बिना टॉप के सिर्फ ब्लेजर में नजर आ रही थीं. रीम की फोटोज ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं. इस फोटोज पर फैंस ने जमकर प्यार लुटाया था. वहीं कई लोगों ने उन्हें ऐसे रिवीलिंग कपड़े पहनने पर ट्रोल भी किया था. 

रीम ने कई टीवी सीरियल्स में लीड रोल्स प्ले किए. एक्ट्रेस ने 2018 में तू आशिकी में सनाया सेठ का कैरेक्टर प्ले किया था. रीम जी टीवी के शो तुझसे है राबता में भी मेन रोल में थीं. इस शो में अपने से 17 साल बड़े को-स्टार के साथ काम करने पर रीम को ट्रोल भी किया गया था. स्टार प्लस के फेमस टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में भी रीम प्रेरणा के रोल में नजर आ चुकी हैं. इसी के साथ बेपनाह, ये है आशिकी, थपकी प्यार की, दिया और बाती हम भी एक्ट्रेस की वर्क लिस्ट में शामिल रहे हैं. रीम बचपन से ही एक्टिंग की दुनिया में अपना परचम लहरा रही हैं.

 

Advertisement
Advertisement