कौन बनेगा करोड़पति के बुधवार के एपिसोड में 15वें सवाल का जवाब देकर नाजिया नसीम इस सीजन की पहली करोड़पति बन गईं. शो के प्रोमो वीडियो वायरल होने के बाद से ही नाजिया लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. तो चलिए जानते हैं कि कौन हैं केबीसी की इस सीजन की ये पहली करोड़पति कंटेस्टेंट.
नाजिया ग्रुप मैनेजर हैं और उनका दफ्तर गुरुग्राम में स्थित है. नाजिया ने शो में बताया कि वह रहती दिल्ली में हैं लेकिन मूल रूप से वह झारखंड के रांची जिले के डोरंडा पारसटोली इलाके से हैं. उनके पति शकील जो कि एक एड एजेंसी चलाते हैं, वह छत्तीसगढ़ के भिलाई के रहने वाले हैं.
NAZIA NASIM is #KBC12’s first crorepati! Watch this iconic moment in #KBC12 tonight at 9 pm only on Sony TV. @SrBachchan @SPNStudioNEXT pic.twitter.com/iresjFqeeo
— sonytv (@SonyTV) November 11, 2020
नाजिया के परिवार में उनके पति के अलावा एक दस साल का बेटा भी है. नाजिया के पिता का नाम मोहम्मद नसीमुद्दीन है और वह स्टील ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (SAIL) से रिटायर्ड हैं. वह अपनी तीनों बहनों में मंझली हैं. नाजिया की शुरुआती पढ़ाई-लिखाई रांची में ही हुई और इसके बाद दिल्ली के IIMC से मास कम्युनिकेशन किया.
नाजिया ने बताया कि उन्हें इस बात पर गर्व है कि वह एक फेमिनिस्ट की बेटी हैं. एक फेमिनिस्ट की पत्नी हैं और भविष्य में एक फेमिनिस्ट की मां भी होंगी अगर खुदा ने चाहा. उनके पिता ने उन्हें पढ़ाया लिखाया और इस काबिल बनाया कि आज वह केबीसी के सेट पर हैं. उन्हें हिंदी और उर्दू में शायरी का भी शौक है. बात करें खेल की तो नाजिया ने खेल को काफी अच्छी रफ्तार से आगे बढ़ाया और बहुत सूझबूझ से सवालों का जवाब देते हुए 15वें पड़ाव तक पहुंचीं.
ये भी पढ़ें-