20 साल की तुनिशा शर्मा करियर में ऊंची उड़ान भर रही थीं. इस बीच उनकी सुसाइड की खबर ने सबको निशब्द कर दिया है. तुनिशा शर्मा ने मेकअप रूम में फांसी लगाकर खुद को खत्म कर लिया. तुनिशा की मां ने उनके को-एक्टर शीजान पर बड़ा आरोप लगाया है. तुनिशा की मां का कहना है कि शीजान की वजह उनकी बेटी ने इतना बड़ा कदम उठाया. इस बीच तुनिशा का एक पुराना पोस्ट वायरल हो रहा है, जो उन्होंने शीजान के लिए लिखा था.
तुनिशा ने जीशान के लिए लिखी थी पोस्ट
तुनिशा शर्मा और शीजान मोहम्मद खान की जोड़ी आलीबाबा शो पर बनी थी. दोनों ही शो में लीड एक्टर का रोल प्ले कर रहे थे. रील लाइफ में तुनिशा और शीजान की जोड़ी को खूब पसंद किया जा रहा था. पर्दे पर साथ काम करते-करते दोनों रियल लाइफ में भी अच्छे दोस्त बन गए. शीजान और तुनिशा दोनों ही सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के लिए पोस्ट शेयर किया करते थे.
इंटरनेशनल मेन्स डे पर भी तुनिशा ने शीजान को लेकर एक पोस्ट शेयर किया था. तस्वीर में शीजान, तुनिशा को ऊपर उठाते हुए दिख रहे हैं. वहीं तुनिशा के चेहरे पर मिलियन डॉलर स्माइल नजर आ रही है. फोटो शेयर करते हुए तुनिशा लिखती हैं, 'मुझे ऐसे ही ऊपर उठाने वाले व्यक्ति को अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस की शुभकामनाएं! मेरी लाइफ में सबसे मेहनती, भावुक, एक्साइटिंग और सबसे खूबसूरत शख्स! आप नहीं जानते कि आप क्या हैं और यही सबसे खूबसूरत हिस्सा हैं. एक व्यक्ति अपने परिवार और समाज के लिए जो योगदान और बलिदान देता है, उसे पहचानने और उसका सम्मान करने का समय आ गया है! सभी पुरुषों को इंटरनेशनल मेन्स डे की बधाई'!

कौन हैं शीजान मोहम्मद खान?
शीजान खान का जन्म 9 सितंबर 1994 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ है. शीजान ने मुंबई यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया हुआ है. एक्टर-मॉडल शीजान ने कम उम्र में एक्टिंग शुरू कर दी थी. 'जोधा अकबर' शो में शीजान ने अकबर के बचपन का रोल निभाया था.
उन्हें टीवी सीरीज 'अली बाबा दास्तान ए काबुल' में तुनिशा शर्मा के साथ लीड रोल में देखा गया. शीजान के इंस्टाग्राम अकाउंड पर तुनिशा के साथ ढेर सारी तस्वीरें और वीडियोज मौजूद हैं. इन फोटोज और वीडियोज में दोनों का बॉन्ड साफ देखा जा सकता है. एक्टिंग के अलावा शीजान अपनी फिटनेस को लेकर भी काफी फोकस्ड रहते हैं. सोशल मीडिया पर शीजान के वर्कआउट वीडियोज भी मौजूद हैं.
मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी शीजान के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. घटना के बाद से पुलिस शीजान से पूछताछ कर रही है. पर तुनिशा की मौत को लेकर अब कई सवाल हैं, जिनके जवाब मिलना बाकी हैं. आखिर क्या वजह रही, जो 20 साल की कामयाब एक्ट्रेस को इतना बड़ा कदम उठाना पड़ा.