सीरियल उतरन से लाइमलाइट में आई इच्छा यानी टीना दत्ता के बिग बॉस में आने की खबरें हर साल आती हैं. टीना के सीजन 15 में पार्टिसिपेट करने की अटकलें तेज हैं. इन सभी चर्चाओं पर विराम लगाते हुए अब टीना दत्ता ने एक पोस्ट शेयर किया है. टीना का ये मजेदार पोस्ट वायरल हो रहा है. जिसमें टीना ने सलमान खान के शो का हिस्सा ना होने की बात कही है.
बिग बॉस 15 में नहीं दिखेंगी टीना दत्ता
टीना ने अपनी तस्वीर को एक मैगजीन के फ्रंट पर फोटोशॉप किया है. इस तस्वीर में टीना का ग्लैमरस अंदाज देखने को मिलता है. कैप्शन में टीना दत्ता ने लिखा- बिग बॉस टाइम्स की कवर गर्ल क्योंकि हमारे लव अफेयर की अटकलें जारी रहती हैं. #NotDoingBiggBoss
मनोज मुंतशिर पर कविता चुराने का आरोप, ट्रोल होने पर बोले-फुरसत से दूंगा जवाब
मैगजीन के कवर पर लिखा है- तुम्हें और मुझे लुका छिपी खेलने में बड़ा मजा आता है, मेरे प्यार. तस्वीर में टीना दत्ता स्टनिंग नजर आ रही हैं. वे लॉन्ग कोट और ब्लैक शॉर्ट्स में देखी जा सकती हैं. फैंस को टीना दत्ता का ये स्टाइलिश अंदाज और बिग बॉस को मना करने का अनोखा तरीका इंप्रेस कर रहा है.
मालदीव में अविका गौर का जलवा, बिकिनी-मोनोकनी में दिखा ग्लैमरस अंदाज
कुछ दिनों पहले ये खबर आई थी कि टीना दत्ता को मेकर्स ने बिग बॉस 15 के लिए अप्रोच किया है. सब कुछ ठीक रहा तो टीना जल्द शो में पार्टिसिपेट करेंगी. लेकिन अब टीना ने साफ किया है कि वो सलमान खान के शो का हिस्सा नहीं होंगी. सीजन 14 के लिए भी टीना का नाम सामने आया था लेकिन एक्ट्रेस ने तब भी शो का हिस्सा बनने से इंकार किया था. टीना दत्ता को आखिरी बार वेब सीरीज Naxalbari में देखा गया था.