इलियाना डिक्रूज बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे फिट और ग्लैमरस एक्ट्रेस में शुमार की जाती हैं. इलियाना अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस के फोटोज और वीडियो छाए रहते हैं. इलियाना ने अब अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर बिकिनी में अपनी एक सनकिस्ड थ्रोबैक फोटो शेयर की है.
बिकिनी में इलियाना का स्टनिंग लुक
फोटो में इलियाना मल्टी कलर की बिकिनी पहने हुए नजर आ रही हैं. नो मेकअप लुक में इलियाना कैमरा को पोज देते हुए देखी जा सकती हैं. अपनी इस सिजलिंग सनकिस्ड थ्रोबैक बिकिनी फोटो को शेयर करते हुए इलियाना ने अपने बीते कुछ अच्छे पलो को याद किया है. इलियाना ने फोटो शेयर करते हुए खास कैप्शन भी लिखा है. फोटो में इलियाना बेहद स्टनिंग लग रही हैं.
अंडरवाटर स्विमिंग-बिकिनी में अनन्या पांडे के सिजलिंग पोज, देखें मालदीव ट्रिप की झलक
KKK11: विशाल संग डेटिंग की खबरों पर सना ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- क्या लड़का-लड़की दोस्त नहीं हो सकते?
नरगिस फाखरी ने किया रिएक्ट
इलियाना के बिकिनी फोटो शेयर करते ही बॉलीवुड एक्ट्रेस नरगिस फाखरी ने फोटो के कमेंट सेक्शन में फायर और हार्ट इमोजी के साथ अपना रिएक्शन दिया है. फैंस भी इलियाना के फोटो पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं और हार्ट और फायर इमोजी के साथ अपने रिएक्शन दे रहे हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो इलियाना को आखिरी बार 'द बिग बुल' में देखा गया था. इसमें वो अभिषेक बच्चन के साथ लीड रोल निभाते हुए नजर आई थीं. फिल्म को डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज किया गया था. फिल्म को मिक्स्ड रिस्पॉन्स मिला था.