scorecardresearch
 

टीवी के सबसे रोमांटिक हसबैंड हैं दिव्यांका त्र‍िपाठी के पति क्योंकि...

टीवी की दुनिया के सबसे रोमांटिक हसबैंड की लिस्ट में टॉप पर हैं दिव्यांका त्रिपाठी के पति विवेक दहि‍या क्योंकि...

Advertisement
X
दिव्यांका त्रिपाठी
दिव्यांका त्रिपाठी

14 दिसंबर को 33 साल की हुईं टीवी की फेवरेट बहू दिव्यांका त्र‍िपाठी का रोमांटिक बर्थडे सेलिब्रेशन थाईलैंड की खूबसूरती के साथ सेलि‍ब्रेट किया गया. खास बात ये कि विवेक अपनी लेडी लव की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर लगातार पोस्ट भी करते नजर आए. इसी बीच विवेक ने कुछ ऐसा भी शेयर किया जि‍से पढ़कर ये कहा जा सकता है कि विवेक टीवी इंडस्ट्री के सबसे रोमांटिक हसबैंड हैं.

दरअसल अपने इस थाइलैंड ट्रि‍प की एक तस्वीर दिव्यांका त्रि‍पाठी के पति विवेक दहिया ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इस तस्वीर में विवेक और दिव्यांका रोमांटिक पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. खास बात ये कि विवेक ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए खूबसूरत कैप्शन भी दिया है.

B

irthday मनाने थाईलैंड पहुंचीं दिव्यांका त्रिपाठी, शेयर की PHOTOS

Advertisement

विवेक ने कैप्शन में फिल्म ओम शांति‍ ओम के रोमांटिक गाने, 'मैं अगर कहूं...' के लिरिक्स लिखे हैं. विवेक ने लिखा है- मैं अगर कहूं ये दिलकशी है नहीं कहीं ना होगी कभी, तारीफ ये भी तो सच है कुछ भी नहीं, तुमको पाया है तो जैसे खोया हूं....

Main agar kahoon yeh dilkashi hai nahi kahin na hogi kabhi tareef yeh bhi to sach hai kuch bhi nahi tumko paya hai to jaise khoya hoon.. :)

A post shared by Vivek Dahiya (@vivekdahiya) on

विवेक के इस पोस्ट के बाद फैन्स इस पावर कपल की तारीफों के पुल बांधते नहीं थक रहे.

टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका ने अपने पति को मारा थप्पड़, लेकिन...

वर्क फ्रंट की बात करें तो दिव्यांका इनदिनों ब्रेक पर चल रही हैं. उनके सीरियल ये है मोहब्बतें में उनका सीक्वेंस फिलहाल खत्म हो चुका है. इस सीरियल में दिव्यांका के वापसी करने को लेकर इस बात की खूब चर्चा हो रही है कि इस सीरि‍यल अब नए अवतार में एंट्री करने वाली हैं. खैर टीवी की दुनिया से ब्रेक लेने के बाद ये कहना गलत नहीं होगा कि अब दिव्यांका-विवेक अपने फैन्स को सोशल प्लेटफॉर्म पर एंटरटेन करते नजर आ रहे हैं.

Advertisement
Advertisement