scorecardresearch
 

The Kapil Sharma Show: दीपिका को 10 साल से दीपू कहकर प्यार से बुलाते हैं कपिल, रणवीर को लगी मिर्ची!

The Kapil Sharma Show: चंद देर के प्रोमो में कपिल शर्मा और रणवीर की बातचीत सुनकर इतना क्लीयर हो गया कि आने वाले एपिसोड फुल ऑन एंटरटेनमेंट होने वाला है. इसलिये शो को मिस करना गुस्ताखी होगा.

Advertisement
X
रणवीर सिंह, कपिल शर्मा
रणवीर सिंह, कपिल शर्मा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कपिल के शो पर होगा धमाल
  • रणवीर सिंह संग कपिल की मस्ती

'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) नाम सुनते ही चेहरे पर बड़ी सी हंसी आ जाती है. है ना? चलो अगर ऐसा है तो कपिल के अपकमिंग शो में खूब ठहाके लगाने के लिये तैयार हो जाओ. अरे भाई इस बार कपिल शर्मा शो (Kapil Sharma) पर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) जो आने वाले हैं. कपिल के शो पर रणवीर अपनी अपकमिंग फिल्म 'जयेशभाई जोरदार' का प्रमोशन करने पहुंचें. बातचीत के दौरान कपिल ने रणवीर से कुछ ऐसा पूछा डाला, जिसका जवाब मिलते ही हर कोई जोर-जोर से हंसने लगा. 

कपिल ने रणवीर से पूछा दीपिका का हाल 
दीपिका पादुकोण कपिल शर्मा की फेवरेट एक्ट्रेसेस में से एक हैं. ये बात वो एक बार नहीं, बल्कि कई बार बता चुके हैं. अब जब शो दीपिका के पति रणवीर आये हुए थे. ऐसे में कपिल ने उनसे दीपिका का हालचाल पूछ डाला. शो का लेटेस्ट प्रोमो शेयर किया गया है, जिसमें कपिल, रणवीर से पूछते हुए दिखते हैं, दीपिका गुड. इस पर शो की जज अर्चना पूरन सिंह कहती हैं कि पूछ भाभी जी कैसी हैं?

Vicky Kaushal का नया एड वायरल, यूजर्स को याद आए सलमान, पहले छीनी गर्लफ्रेंड अब...

अर्चना की बात सुनने के बाद रणवीर के मन की बात बाहर आने लगती है. रणवीर कहते हैं कि '10 साल से दीपू... दीपू मैं भी सुन रहा हूं. इसलिये जब कपिल की शादी हो रही थी, तो मैंने कहा बेबी तू और मैं साथ चलेंगे कपिल की शादी में.' रणवीर ने जिस अंदाज में कपिल को जवाब दिया. वो देख कर तो मतलब हर किसी की हंसी छूट गई. यहां पर कहना पड़ेगा कि अगर कपिल शर्मा सेर हैं, तो हाजिर जवाबी में रणवीर सवा सेर हैं. सही बोला ना?

Advertisement

Rahul Mahajan की बर्थडे पार्टी में Ankita Lokhande के लुक से डरे लोग, बोले- भागो भूत आया

चंद देर के प्रोमो में कपिल शर्मा और रणवीर की बातचीत सुनकर इतना क्लीयर हो गया कि आने वाले एपिसोड फुल ऑन एंटरटेनमेंट होने वाला है. इसलिये शो को मिस करना गुस्ताखी होगा. वहीं अगर बात करें रणवीर सिंह की फिल्म की, तो उनके साथ फिल्म में शालिनी पांडे और बोमन ईरानी लीड रोल में हैं. फिल्म 13 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, तो फिर मिलते हैं वहां. जब तक द कपिल शर्मा शो एंजॉय करिये.  

 

Advertisement
Advertisement