scorecardresearch
 

'तेरी पतली कमर' म्यूजिक वीडियो में नजर आई डोनल बिष्ट-कृष्णा कौल की जोड़ी 

'तेरी पतली कमर' के म्यूजिक वीडियो की शूटिंग लॉक डाउन के दौरान ही हुई. शूटिंग के एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए डोनल ने कहा, इसकी शूटिंग हमने मुंबई में एक क्लब में की है, जो अभी तक ओपन नहीं हुआ है. हमने ही उस क्लब में सबसे पहले एंट्री की है और प्रॉपर प्रीकॉशन्स लेकर हमने शूटिंग की. हालांकि हम लोग डरे हुए थे लेकिन उसका असर हमारे म्यूजिक वीडिओ में आपको कहीं भी दिखाई नहीं देगा.

Advertisement
X
कृष्णा कौल-डोनल बिष्ट
कृष्णा कौल-डोनल बिष्ट

इन दिनों म्यूजिक वीडियोज धूम मचा रही हैं और अब तो इन म्यूजिक वीडियोज में टीवी कलाकार भी खूब रूचि दिखा रहे हैं. हाल ही में सीरियल 'कुमकुम भाग्य' में रणबीर का किरदार निभाने वाले कृष्णा कौल और सीरियल 'दिल तो हैप्पी है जी' में हैप्पी का किरदार निभाने वाले डोनल बिष्ट, दोनों का एक नया म्यूजिक वीडियो रिलीज हुआ है. इसका नाम है 'तेरी पतली कमर'. कृष्णा कौल और डोनल बिष्ट ने आज तक के साथ खास बातचीत में अपने इस म्यूजिक वीडियो के बारे में बताया और कहा, " जिस दिन हमने ये म्यूजिक वीडियो शूट किया था उस दिन से हमें इस म्यूजिक वीडियो के रिलीज होने का इंतजार था. पहले टीजर आया, फिर ट्रेलर आया और अब फाइनली म्यूजिक वीडियो आ गया है. बहुत ही अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है हमें. बहुत सारे कमेंट्स और फोन कॉल्स आए और बहुत कॉम्प्लिमेंट्स मिल रहे हैं. ये सुनकर बहुत अच्छा लग रहा है. हमें भी ये गाना बहुत पसंद आया."

'तेरी पतली कमर' के म्यूजिक वीडियो की शूटिंग लॉक डाउन के दौरान ही हुई. शूटिंग के एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए डोनल ने कहा, "इसकी शूटिंग हमने मुंबई में एक क्लब में की है, जो अभी तक ओपन नहीं हुआ है. हमने ही उस क्लब में सबसे पहले एंट्री की है और प्रॉपर प्रीकॉशन्स लेकर हमने शूटिंग की. हालांकि हम लोग डरे हुए थे लेकिन उसका असर हमारे म्यूजिक वीडिओ में आपको कहीं भी दिखाई नहीं देगा. सबने दिल से काम किया है. हमारे प्रोड्यूसर सुरेश जी और क्रिएटिव डायरेक्टर महेश ने जो म्यूजिक वीडियो में सीन क्रिएट किया है वो बहुत ही अच्छा निकल कर आया है. सच कहूं तो मैंने पहली बार डांस का फेस ऑफ देखा शूटिंग की दौरान. एक से बढ़कर एक डांस करने वाले लड़के लडकियां थे. सब अपनी अपनी परफॉरमेंस दे रहे थे, देखकर बहुत मजा आ रहा था. मुझे खुशी है कि मैं इस म्यूजिक वीडियो का हिस्सा हूं."

Advertisement

साथ ही कृष्णा कौल ने हंसते हुए बताया कि पब में लड़की पटाने का उनका सपना इस म्यूजिक वीडियो के जरिये पूरा हो गया है. उन्होंने कहा, "मैं सच कहूं तो सबसे ज्यादा मजा मुझे आ रहा था शूटिंग करने में. एक तो गाना भी बहुत मस्त है 'तेरी पतली कमर' और आस पास बहुत खूबसूरत लड़कियां भी थी और स्पेशली डोनल थी. मेरे लिए तो मेरा सपना हकीकत में बदल गया था. मेरे तो ऐसा था की वॉव ऐसी ही तो जिंदगी जीना चाहता हूं कि मैं और अब गाना बनकर सामने आया तो मुझे यही लगा की मैंने जी ली ये जिंदगी और पब में लड़की पटा ली मैंने."

कोविड 19 की सिचुएशन में सब मिलना-झूलना और पार्टी करना भूल चुके हैं. ऐसे में जब कृष्णा और डोनल को इस म्यूजिक वीडियो में पार्टी और क्लबिंग करने का मौका मिला तो उस मौके को उन्होंने गवाया नहीं और जमकर उस वक्त को एन्जॉय किया. कृष्णा ने कहा, "जब हम लोग शूटिंग रैपअप करने वाले थे तो हमने अपने डीजे को बोला की 15 मिनट के लिए और गाने बजा दे क्यूंकि वो 15 मिनट हम जी भरकर नाचना चाहते थे. क्योंकि हमें पता था की ऐसा दिन हमें फिर नहीं मिलेगा, ये क्लब हमें वापस नहीं मिलेगा और जो वो माहौल बना था वो पता नहीं फिर कब देखने को मिलेगा. तो वो जो समय उसे एन्जॉय करने में हमने कोई कसर नहीं छोड़ी. सच कहें तो हमें लगा ही नहीं की हम शूटिंग कर रहे हैं. हम सब क्लबिंग ही कर रहे थे."

Advertisement

इस म्यूजिक वीडियो में कृष्णा कौल और डोनल बिष्ट की जोड़ी को उनके फैंस और दर्शकों ने खूब पसंद किया है. उम्मीद करते हैं की आने वाले समय में दोनों फिर से एक साथ किसी नए म्यूजिक वीडियो में नजर आएं. 

 

Advertisement
Advertisement