scorecardresearch
 

Nora Fatehi को Terence Lewis ने गलत तरीके से छुआ? कोरियोग्राफर ने दी सफाई, बोले- अगर मेरा हाथ...

टैरेंस लुईस ने अपने ऊपर लगे आरोपों को पूरी तरह से गलत बताया है. टैरेंस ने कहा- मैं किसी को गलत तरीके से क्यों छूना चाहूंगा, जब मेरे आस पास कैमरा लगे हुए हैं. ये बहुत चीप बात है. आप ऐसा नहीं कर सकते हैं. मुझे गालियां दी गई मैसेजेस में. 

Advertisement
X
नोरा फतेही और टैरेंस लुईस
नोरा फतेही और टैरेंस लुईस

कोरियोग्राफर टैरेंस लुईस ने नोरा फतेही को क्या गलत तरीके से छुआ था? कुछ साल पहले इस बात पर काफी विवाद हुआ था. दरअसल, रियलिटी शो इंडियाज बेस्ट डांसर के सेट से नोरा और टैरेंस का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसे देखने के बाद लोगों ने दावा किया था कि टैरेंस ने नोरा को गलत तरीके से छुआ है. टैरेंस लुईस ने अब खुद पर लगे इस आरोप पर रिएक्ट किया है. 

टैरेंस लुईस ने बताया सच

टैरेंस लुईस ने मनीष पॉल के पॉडकास्ट पर अपने ऊपर लगे आरोपों को पूरी तरह से गलत बताया है. टैरेंस लुईस ने अपनी सफाई में कहा- वो एक बहुत सिंपल सिचुएशन थी. शो में शत्रुघन सिन्हा और उनकी वाइफ आए थे. गीता कपूर को लगा कि हमें उन्हें अच्छे से वेलकम करना चाहिए. उस हफ्ते शो की जज मलाइका अरोड़ा को कोविड हो गया था. ऐसे में मलाइका की जगह नोरा फतेही शो में आई थीं. 

टैरेंस ने कहा- गीता की बात पर मैंने भी कहा ठीक है हम फुल नमस्कार के साथ कपल को ग्रीट करेंगे. हमने पूरी इज्जत के साथ शत्रुघन सिन्हा और उनकी पत्नी को नमस्कार किया, लेकिन गीता को लगा कि उतना काफी नहीं है, हमें कुछ और करना चाहिए. तो हमनें गीता की बात सुनी. मुझे याद भी नहीं है कि मेरा हाथ नोरा से टच हुआ भी था या नहीं. मुझे पता भी नहीं है कि सचमें हाथ टच हुआ भी था या नहीं. 

Advertisement

टैरेंस को किया गया था ट्रोल

टैरेंस ने आगे कहा- मैं किसी को गलत तरीके से क्यों छूना चाहूंगा, जब मेरे आस पास कैमरा लगे हुए हैं. ये बहुत चीप बात है. आप ऐसा नहीं कर सकते हैं. मुझे गालियां दी गई मैसेजेस में. 

टैरेंस ने आगे ये भी कहा- मैं नोरा के साथ शो में पहले भी क्लोजली डांस कर चुका था और जब आप किसी परफॉर्मेंस के बीच में होते हो, तो आप उस जोन में जाकर सोचते भी नहीं हो. इस तरह की हरकत करने के लिए बहुत गट्स चाहिए होते हैं. 

बता दें कि टैरेंस लुईस का जब नोरा फतेही के साथ वीडियो वायरल हुआ था, तब भी उन्होंने खुद को डिफेंड करते हुए बेकसूर बताया था. टैरेंस का कहना था कि वीडियो के साथ छेड़खानी की गई है. अब एक बार फिर टैरेंस ने साफ कर दिया है कि उन्होंने नोरा फतेही को गलत तरीके से नहीं छुआ था. 

 

Advertisement
Advertisement