scorecardresearch
 

तेजस्वी प्रकाश का फैन्स को सरप्राइज, गोवा में खरीदा घर, बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा ने किया रिवील

तेजस्वी प्रकाश ने गोवा में नया घर खरीदा है. हाल ही में उसका गृह प्रवेश कराया है. करण कुंद्रा ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैन्स को यह जानकारी दी. साथ ही तेजस्वी प्रकाश को इसके लिए बधाई भी दी. कुछ समय पहले तेजस्वी प्रकाश ने एक करोड़ की ऑडी कार खरीदी थी.

Advertisement
X
तेजस्वी प्रकाश, करण कुंद्रा
तेजस्वी प्रकाश, करण कुंद्रा

टीवी की 'नागिन' तेजस्वी प्रकाश को किसी परिचय की जरूरत नहीं. इस खूबसूरत एक्ट्रेस ने न्यूज हेडलाइन्स में बने रहने का आजकल जिम्मा उठाया हुआ है. पिछले एक साल से तेजस्वी प्रकाश अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में आई हुई हैं. 'बिग बॉस' की ट्रॉफी जीतने के बाद से तेजस्वी प्रकाश की सक्सेस थमने का नाम नहीं ले रही है. पहले तो तेजस्वी प्रकाश को रियलिटी शो 'बिग बॉस' में ही एकता कपूर का सुपरनैचुरल शो 'नागिन 6' मिला. 

एक्ट्रेस ने खरीदा नया घर
इसके बाद तेजस्वी प्रकाश ने ऑडी गाड़ी खरीदी, जिसकी कीमत एक करोड़ रुपये बताई जाती है. फिर करण कुंद्रा संग सगाई की खबरों को लेकर तेजस्वी प्रकाश चर्चा में आईं. और अब एक्ट्रेस ने गोवा में घर खरीद लिया है, यह खबर उन्होंने फैन्स को दी है. करण कुंद्रा ने बधाई देते हुए तेजस्वी प्रकाश की एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह मुंह मीठा करती नजर आ रही हैं. 

कुछ दिनों पहले ही करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश को मुंबई एरयपोर्ट पर मैचिंग आउटफिट में देखा गया था. हालांकि, दोनों ने यह रिवील नहीं किया था कि वह कहां जा रहे हैं और किस सिलसिले में जा रहे हैं. अब करण कुंद्रा ने जो पोस्ट शेयर की है, उससे साफ जाहिर हो गया है कि तेजस्वी प्रकाश ने गोवा में नया घर खरीदा है. खबरें यह भी हैं कि तेजस्वी प्रकाश खुद इस घर को डिजाइन करेंगी. डेकोरेट करने के साथ पूरे इंटीरियर का जिम्मा तेजस्वी प्रकाश ने ही उठाया है. करण कुंद्रा ने जो पोस्ट शेयर की है, उसमें लिखा है कि बेबी, तुम्हें ढेर सारी बधाई. तुम दुनिया डिजर्व करती हो. मुझे तुम पर बहुत गर्व है. तुम छोटी सी हार्डवर्किंग लड़की हो. उम्मीद करता हूं कि दुनिया का जो हिस्सा तुम्हें पसंद आए, उस हिस्से में तुम्हारा घर हो. तेजस्वी प्रकाश को इस पोस्ट में करण कुंद्रा ने टैग भी किया है. 

Advertisement

जानकारी के लिए बता दें कि तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा के रिलेशनशिप को लेकर फैन्स कुछ खास मजबूती नहीं दिखा रहे थे. उनका कहना था कि दोनों का जल्द ही ब्रेकअप हो जाएगा. हालांकि, ऐसा हुआ नहीं. तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा की बॉन्डिंग हर रोज और मजबूती होती नजर आ रही है. टिंसल टाउन को दोनों ही अपने प्यार से रंगते दिख रहे हैं. पैपराजी में भी दोनों अक्सर ही साथ में स्पॉट होते नजर आते हैं. दोनों ही सोशल मीडिया पर अक्सर ही एक-दूजे को मोटिवेट करते और इंस्पायर करते नजर आते हैं. अवॉर्ड फंक्शन हो या फिर पार्टी, दोनों साथ में ही आते-जाते हैं. बता दें कि तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा का प्यार 'बिग बॉस 15' के घर के अंदर परवान चढ़ा था. 

 

Advertisement
Advertisement