scorecardresearch
 

दयाबेन का नाम, कंट्रोवर्सी का साथ, कैसे 17 साल से TRP में टॉप पर है 'तारक मेहता'?

हॉरर ट्रैक 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो के लिए वरदान साबित हुआ है. शो को बंपर टीआरपी मिली, जिसकी वजह से 'अनुपमा' की बादशाहत पर असर पड़ा. बीते 4 हफ्तों से शो बार्क रेटिंग में नंबर 1 बना हुआ है. इस रिपोर्ट में जानते हैं कैसे 17 साल बीतने के बावजूद ऑडियंस के बीच ये शो अपना वजूद बनाए हुए है?

Advertisement
X
नंबर 1 शो बना 'तारक मेहता' (Photo: Instagram @disha vakani fanclub)
नंबर 1 शो बना 'तारक मेहता' (Photo: Instagram @disha vakani fanclub)

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' बीते 17 सालों से टीवी की दुनिया में राज कर रहा है. असित मोदी के प्रोडक्शन में बना ये शो सालों से ऑडियंस का दिल जीत रहा है. कई कॉमेडी सीरियल आए और गए. लेकिन तारक मेहता शो की जगह कोई नहीं ले पाया. अब इसे 17 साल पूरे हो गए हैं.

नंबर 1 शो है 'तारक मेहता'
बीते सालों में कई एक्टर्स ने शो को अलविदा कहा है, असित मोदी के इर्द-गिर्द ढेरों कंट्रोवर्सी हुई हैं, दयाबेन 7 साल से नहीं दिखी है. बावजूद इसके ऑडियंस ने शो का साथ नहीं छोड़ा है. 2017 में जब दिशा वकानी मैटरनिटी लीव पर गई थीं, सबको लगा था अब तो शो डूब जाएगा. लेकिन असित मोदी ने दर्शकों के बीच शो का चार्म कम नहीं होने दिया.

बीते 4 हफ्तों से शो बार्क रेटिंग में नंबर 1 बना हुआ है. हॉरर ट्रैक जैसे 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो के लिए वरदान साबित हुआ है. शो को बंपर टीआरपी मिली, जिसकी वजह से 'अनुपमा' की बादशाहत पर असर पड़ा. इस रिपोर्ट में जानते हैं कैसे 17 साल बीतने के बाद ऑडियंस के बीच ये शो अपना वजूद बनाए हुए है?

Advertisement

लॉयल ऑडियंस
तारक मेहता शो अपने यूनीक थीम की वजह से फेमस हुआ. गोकुलधाम सोसायटी का सदस्य बना हर एक्टर अपनी अलग छाप छोड़ता है. हर किरदार को इस शो ने बनाया है. सालों पुराना शो होने की वजह से इसकी अलग ऑडियंस बनी हुई है. कई बार फैंस की शिकायत रहती है कि उन्हें घिसा पिटा कंटेंट देखने को मिल रहा है, बावजूद इसके उन्होंने शो का साथ नहीं छोड़ा है. ये शो उनके बुझे हुए मूड को लाइट अप करता है.

कंट्रोवर्सी का मिला फायदा
असित मोदी को लेकर खूब कंट्रोवर्सी हुई. उनपर हैरेसमेंट के आरोप लगे. शो से जुड़े कलाकारों ने असित मोदी पर निशाना साधा. नॉन पेमेंट इश्यूज भी उठाए गए. इतने सारे बवाल की वजह से असित मोदी को निगेटिव पब्लिसिटी जरूर मिली. लेकिन शो की ऑडियंस को फर्क नहीं पड़ा. कहना गलत नहीं होगा कि इन विवादों की वजह से तारक मेहता शो को और लाइमलाइट मिली. 

दयाबेन के मिसिंग केस को बनाया कंटेंट
2017 से दिशा वकानी शो में नहीं दिखी हैं. लेकिन जिस तरह से असित मोदी ने दयाबेन के ना होने पर भी उन्हें अपनी ऑडियंस के बीच जिंदा रखा है, वो सराहनीय है. दयाबेन के लौटने के टीजर चलाए गए, उनके कमबैक को टीज किया गया. फिर दिशा के लौटने पर असित बयान देने लगे, तो कभी नई दयाबेन को कास्ट करने की बात की. कुल मिलाकर कहें तो असित मोदी ने दयाबेन के ना होने को शो में अच्छे से भुनाया, कैश किया और इसे कंटेंट बनाया.

Advertisement

फैमिली एंगल/क्लीन कॉमेडी
शो का सबसे प्लस पॉइंट है इसका फैमिली शो होना. दूसरा ये कि ये शो बच्चे, बूढ़े या जवान, हर कोई देख सकता है. शो में एडल्ट या डबल मीनिंग कॉमेडी नहीं होती. क्लीन कॉमेडी दिखाए जाने की वजह से फैंस ये शो बिना हिचके फैमिली संग देख पाते हैं. आजकल कम ही कॉमेडी शोज में क्लीन कॉमेडी होती है.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement