scorecardresearch
 

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah छोड़ने वाले एक्टर्स को नहीं मिली बकाया फीस? प्रोड्यूसर ने तोड़ी चुप्पी, बोले- 'दूसरों का पैसा अपनी जेब में...'

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के प्रोड्यूसर असित मोदी ने एक्टर्स की फीस न देने के विवाद पर कहा- जो भी बातें कही जा रही हैं कि हमने पैसे नहीं दिए या कुछ ऐसी कोई बात नहीं है. मैं किसी की मेहनत के पैसे अपनी जेब में रखकर क्या करूं? भगवान ने मुझे बहुत कुछ दिया है, सबसे ज्यादा मुझे प्यार दिया है.

Advertisement
X
शैलेश लोढ़ा
शैलेश लोढ़ा

पॉपुलर सिटकॉम शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा अक्सर सुर्खियों में रहता है. लगातार शो से सितारे छोड़कर जा रहे हैं. पिछले दिनों खबर आई कि मेकर्स ने शो छोड़कर जाने वाले एक्टर्स की उनकी पूरी पेमेंट नहीं दी है. शैलेश लोढ़ा का भी इसमें नाम शामिल बताया गया. इस पूरे विवाद पर अब शो के प्रोड्यूसर असित मोदी का रिएक्शन आया है.

फीस मुद्दे पर क्या बोले असित मोदी?
तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सेट पर मीडिया मीटिंग के दौरान असित मोदी ने शो से जुड़े कई मुद्दों पर जवाब दिया. एक्टर्स की फीस न देने के विवाद पर असित मोदी ने कहा- जो भी बातें कही जा रही हैं कि हमने पैसे नहीं दिए या कुछ ऐसी कोई बात नहीं है. मैं किसी की मेहनत के पैसे अपनी जेब में रखकर क्या करूं? भगवान ने मुझे बहुत कुछ दिया है, सबसे ज्यादा तो मुझे प्यार दिया है. ऐसा कुछ नहीं है कि लोगो का पैसा नहीं दूं, मुझे खुशी है कि मैं लोगों को हंसाता हूं.

शो छोड़ने वाले स्टार्स पर कही ये बात
स्टारकास्ट के शो छोड़कर जाने पर असित मोदी बोले- अभी आप लोगों ने कहा कि कुछ लोग बदल रहे हैं. देखिए, 15 साल की जर्नी है... 2008 में हमने शो शुरू किया था. ज्यादातर आर्टिस्ट्स सब वही हैं, कुछ लोग बदले हैं, जिसके कारण सब अलग अलग हैं. मैं उन कारणों में जाना नहीं चाहता हूं. मैं कहता हूं कि मैं सबको जोड़कर रखता हूं. हमारे शो के अंदर कभी भी कोई उस टाइप का झगड़ा, कंट्रोवर्सी नहीं होती है. मैं हमेशा भगवान से प्रार्थना करता हूं कि मेरी ये जो टीम है- 2008 से चाहे वो चाय देने वाला स्पॉटबॉय हो, मेकअप मैन हो, ड्रेस मैन हो- सब एक परिवार हैं, एकसाथ रहकर काम करते हैं.

Advertisement

प्रोड्यूसर ने कहा- अभी अगर कोई काम करना नहीं चाहता है, कोई या किसी से समस्या हो, किसी का कोई हेल्थ रिलेटेड मुद्दा हो, या किसी को अपने जीवन में कुछ और करना हो, तो हम लोग समझते हैं और कर ही क्या सकते हैं. हमारी वजह से कोई शो छोड़कर जा रहा है, ऐसी बिल्कुल भी बात नहीं है.

कब लौटेंगी दयाबेन?
शो में दयाबेन की वापसी पर असित मोदी ने कहा- दिशा वकानी आए तो बहुत अच्छा है. पर अब उनका पारिवारिक जीवन है. वे अपने पारिवारिक जीवन को प्राथमिकताएं दे रही हैं, उनका आना थोड़ा मुश्किल लग रहा है. लेकिन अब टप्पू आ गया तो दयाबेन भी जल्दी आ जाएगी. दया भाभी का वही गरबा, डांडिया, सब गोकुलधाम सोसायटी में शुरू हो जाएगा. थोड़ा समय इंतजार कीजिए. अब ज्यादा देर नहीं है. दया भाभी जल्द दिखेंगी.

 

Advertisement
Advertisement