scorecardresearch
 

लगातार तीसरे हफ्ते 'तारक मेहता' ने मारी बाजी, 'अनुपमा' की TRP डाउन, रेटिंग्स आईं सामने

टेलीविजन की दुनिया पर सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' का राज दोबारा कायम रहा. तीसरे हफ्ते भी शो ने कई बड़े टीवी सीरियल्स को अपनी अनोखी कहानी से मात दे दी.

Advertisement
X
तारक मेहता का उल्टा चश्मा, अनुपमा
तारक मेहता का उल्टा चश्मा, अनुपमा

टेलीविजन की दुनिया में पिछले कुछ समय से कई अनोखी चीजें देखी जा रही हैं. सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' अपनी पुरानी फॉर्म में वापस आ चुका है. वो लगातार तीन हफ्तों से टीवी के कई बड़े-बड़े सीरियल्स को अपनी अनोखी कहानी से मात दे रहा है. ऑडियंस अब दोबारा 'तारक मेहता' शो की दीवानी बन गई है.

तीसरे हफ्ते भी 'तारक मेहता' शो रहा हिट

पिछले काफी समय से 'तारक मेहता' शो ऑडियंस को उतना रास नहीं आ रहा था. सीरियल को लेकर ऐसी बातें कही जाती थीं कि इसके कंटेंट में शुरुआत के मुकाबले काफी गिरावट आ गई है. जिसके बाद शो को देखना का मजा किरकिरा हो गया है. मगर पिछले दो हफ्तों से सीरियल की टीआरपी नंबर 1 पर है जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि ऑडियंस शो को दोबारा पसंद करने लगी है. अब शो ने अपनी बादशाहत तीसरे हफ्ते भी कायम रखी है. BARC टीआरपी रेटिंग्स के 26 हफ्ते में 'तारक मेहता' एक बार फिर नंबर 1 पर नजर आया है.

शो को 2.5 मिलियन टीआरपी रेटिंग्स मिली है. तारक मेहता ने लगातार तीसरे हफ्ते स्टार प्लस के सीरियल 'अनुपमा' और 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' को भी पीछे छोड़ दिया है. दोनों सीरियल्स को इस हफ्ते 2.1 मिलियन टीआरपी रेटिंग्स मिली है. 'तारक मेहता' शो में पिछले तीन हफ्तों से 'चकोरी भूतनी' वाला ट्रेक जारी है जो लोगों को बेहद पसंद आ रहा है. मेकर्स हर एपिसोड को मजेदार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. साल 2025 में ये पहला मौका है जब 'तारक मेहता' लगातार तीसरी बार टीआरपी चार्ट में नंबर 1 पर रहा है.

Advertisement

टेलीविजन की दुनिया में आया नया रोमांच

कुछ समय से टीवी की दुनिया में कई बदलाव देखे गए हैं. 'तारक मेहता' शो की टीआरपी नंबर 1 पर होने के साथ-साथ पुराने हिट शोज भी वापस आए हैं. प्रोड्यूसर एकता कपूर अपने हिट शो 'बड़े अच्छे लगते हैं' का दूसरा सीजन सोनी टीवी पर लेकर आईं. जिसकी कहानी और कास्ट में बदलाव हुए. हालांकि ये शो टीआरपी के मामले में उतना खास नहीं नजर आया.

लेकिन एकता कपूर अब अपने एक और पुराने शो को टीवी पर वापस उतार रही हैं जिसका फैन बेस आंकड़ों में नहीं गिना जा सकता. स्टार प्लस पर 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' सीजन 2 वापस लौट रहा है जिसके लिए हर कोई एक्साइटेड है. शो में स्मृति ईरानी तुलसी बनकर दोबारा टीवी पर छाने आ रही हैं. ऐसे में देखना होगा कि क्या 'क्योंकि सास...' शो टीआरपी रेटिंग्स में बड़ा उलटफेर करने में कामयाब हो पाएगा या नहीं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement