scorecardresearch
 

गुमनामी से वापस लौटीं एक्ट्रेस सुष्मिता सेन, कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में सिल्क एक्रोबैटिक्स किया

एक लंबे अर्से तक टीवी और फिल्मों से दूर रह रहीं सुष्मिता सेन नए अवतार में लोगों के बीच आईं. कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में अपने फिटनेस स्टूडियो को प्रोमोट करने पहुंची सुष्मिता ने लोगों के सामने करतब कर के भी दिखाया.

Advertisement
X
शो में एरियल सिल्क परफॉर्मेंस देती सुष्मिता सेन
शो में एरियल सिल्क परफॉर्मेंस देती सुष्मिता सेन

एक लंबे अर्से तक टीवी और फिल्मों से दूर रह रहीं सुष्मिता सेन नए अवतार में लोगों के बीच आईं. कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में अपने फिटनेस स्टूडियो को प्रोमोट करने पहुंची सुष्मिता ने लोगों के सामने करतब कर के भी दिखाया.

यह पहला मौका था जब इस शो में किसी सेलेब्रिटी ने कोई करतब किया हो. एयर स्लिक एक्रोबैटिक परफॉर्मेंस के जरिये सुष्मिता ने लोगों को दिखाया किस तरह ये एक्सरसाइज बैले डांस और मार्शल आर्ट करियापट्टु का कॉम्बिनेशन है.

शो पर सुष्मिता सेन ने मिस यूनिवर्स बनने के सफर से जुड़े यादगार लम्हों को भी शेयर किया.

Advertisement
Advertisement