बॉलीवुड स्टार सुष्मिता सेन और पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर वसीम अकरम की आपस में शादी करने की योजना परवान चढ़ती नजर नहीं आ रही है. दोनों ने साफ तौर पर कहा है कि उनके बीच वैसा कुछ नहीं है.
सुष्मिता सेन और वसीम अकरम ने उन खबरों का खंडन किया है, जिनमें कहा जा रहा है कि वे शादी की योजना बना रहे हैं. उन्होंने मीडिया से उनकी निजता का सम्मान करने को कहा.
इससे पहले कुछ रिपोर्टों में कथित रूप से कहा गया था कि दोनों शादी की योजना बना रहे हैं. लेकिन सुष्मिता ने गुरुवार को माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट ट्विटर पर कहा, ‘हैलो दोस्तों. मैं वसीम के साथ अपनी शादी की खबर पढ़ रही हूं. यह पूरी तरह से बकवास है. इससे लगता है कि मीडिया कई बार कितना गैर जिम्मेदाराना हो सकता है.’
उन्होंने कहा, ‘वसीम अकरम मेरे मित्र हैं और हमेशा मित्र ही रहेंगे. उनके जीवन में एक प्यारी सी महिला है...इस तरह की अफवाहें गैर जरूरी और अशिष्ट हैं.’
अकरम ने भी इन अफवाहों को खारिज करते हुए कहा, ‘मैं मीडिया द्वारा बनायी गयी इस तरह की अटकलबाजियों और अफवाहों से सचमुच उब गया हूं. मैंने आईपीएल से एक साल का वक्त इसलिये लेने का फैसला किया क्योंकि मैं अपने दोनों बच्चों को कुछ समय देना चाहता था जो अब बड़े हो रहे हैं और उन्हें अपने पिता की जरूरत है.’ उनकी पत्नी हुमा का अक्टूबर 2009 में निधन हो गया था.
उन्होंने कहा, ‘इस समय मेरा पूरा ध्यान अपने बच्चों के साथ समय बिताना है. मेरी शादी की कोई योजना नहीं है. मुझे लगता है कि मीडिया और लोगों को मेरी ही नहीं बल्कि सुष्मिता की भी निजता का सम्मान करना चाहिए.’
पूर्व मिय यूनिवर्स ने कहा, ‘मेरे प्यारे दोस्तों जब मैं अपने ‘उनकी’ तलाश कर लूंगी तो सबसे पहले आपको (ट्विटर पर मेरे फालोअर्स) बताउंगी. मेरे ट्विटर परिवार में शामिल होने का आपको यह फायदा होगा. आप सभी को ढेर सारा प्यार.’