बिग बॉस 13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला ने अपनी एक ऐसी छवि बना ली है कि हर कोई उन से इंप्रेस हो जाता है और उनकी तारीफ में पुल भी बांध देता है. वैसे तो सिद्धार्थ बिग बॉस से पहले ही काफी फेमस थे, लेकिन बिग बॉस ने उनके करियर की दूसरी पारी शुरू की. उन्हें अब और ज्यादा काबिल और बेहतरीन एक्टर समझा जा रहा है. इसका सबसे बड़ा सबूत तो यही है कि बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल को लगने लगा है कि सिद्धार्थ एक हॉलीवुड फिल्म में काम करने को बिल्कुल तैयार हैं.
सिद्धार्थ शुक्ला करेंगे हॉलीवुड फिल्म में काम?
विद्युत जामवाल ने एक ट्वीट कर सिद्धार्थ को लेकर ये बोला है. दरअसल विद्युत जामवाल से सोशल मीडिया पर एक यूजर ने पूछा क्या सिद्धार्थ बॉलीवुड फिल्म में लीड एक्टर के तौर पर काम कर सकते हैं. इस सवाल के जवाब में विद्युत ने जो कहा वो सिद्धार्थ के फैंस को तो काफी खुश कर देगा. विद्युत ने ट्वीट का जवाब देते हुए कहा- सिद्धार्थ को आप सीमित मत कीजिए. हॉलीवुड को भी उनकी जरूरत है.
#SidharthShukla is destined to be in Bollywood as a macho lead artist
What say @VidyutJammwal pic.twitter.com/0B4d6ZdYJB
— SNEHA VYAS Akgae SidHeart💕 (@SnehaVyas24) May 1, 2020
कई हिट सीरियल में किया कामDon’t limit him..Hollywood need him too👏
— Vidyut Jammwal (@VidyutJammwal) May 1, 2020
अब सिद्धार्थ शुक्ला एक अच्छे एक्टर हैं इस बात में तो किसी को शक नहीं है. उन्होंने कई बेहतरीन सीरियल में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है. सिद्धार्थ ने बालिका वधू, दिल से दिल तक जैसे सुपरहिट शो में काम किया है. इसके बाद सिद्धार्थ ने देश का सबसे बड़ा रियलिटी शो बिग बॉस भी जीता है. ऐसे में उनका फिल्मी करियर शानदार तो होना ही है. वैसे सिद्धार्थ को हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया में भी देखा जा चुका है. फिल्म में उनके काम को हर किसी ने पसंद किया था.
TRP के मामले में गेम ऑफ थ्रोन्स से भी आगे रामायण, रचा इतिहास
फिल्म न्यूयॉर्क में नवाजुद्दीन का एक सीन देख रो पड़े थे इरफान, कबीर खान ने किया खुलासा
अभी हाल ही में सिद्धार्थ शुक्ला की शहनाज गिल संग म्यूजिक वीडियो भी रिलीज हुई थी. उनका गाना भुला दूंगा काफी सफल साबित हुआ.