scorecardresearch
 

सिद्धार्थ शुक्ला ने बाथटब पर पोज देते हुए शेयर की फोटो, फैंस बोले- सिंड इज किंग

एक फैन ने कमेंट में लिखा- हम तो दीवाने हैं तुम्हारे. तो कोई सिद्धार्थ शुक्ला को किंग बता रहा है. वहीं कुछ फैस सीटियां बजा रहे हैं. फैंस को सिद्धार्थ शुक्ला का ये लुक काफी पसंद आ रहा है.

Advertisement
X
सिद्धार्थ शुक्ला
सिद्धार्थ शुक्ला


सिद्धार्थ शुक्ला सोशल मीडिया फ्रीक नहीं हैं. लेकिन लॉकडाउन में वे इंस्टा, ट्विटर पर खासे एक्टिव हैं. सिद्धार्थ शुक्ला ने अपने फैंस के लिए एक फोटो पोस्ट की है. जिसपर काफी मजेदार रिएक्शन आ रहे हैं.

सिद्धार्थ ने जो फोटो शेयर की है वो उनके म्यूजिक वीडियो भुला दूंगा के सेट की है. फोटो में वे बाथटब की साइड पर बैठे हुए कुछ सोचते हुए पोज दे रहे हैं. फोटो में मिरर रिफलेक्शन वाला फिल्टर इस्तेमाल किया गया है. इसलिए एक फोटो में दो-दो सिद्धार्थ नजर आ रहे हैं. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Double trouble / twice as nice..whats your take?

A post shared by Sidharth Shukla (@realsidharthshukla) on

फोटो शेयर करते हुए सिद्धार्थ ने कैप्शन में लिखा- डबल ट्रबल/डबल अच्छा है. आपकी क्या राय है? सिद्धार्थ का बस इतना पूछना था कि फैंस के कमेंट्स की बहार सी आ गई. एक फैन ने कमेंट में लिखा- हम तो दीवाने हैं तुम्हारे. तो कोई सिद्धार्थ शुक्ला को किंग बता रहा है. वहीं कुछ फैस सीटियां बजा रहे हैं. फैंस को सिद्धार्थ शुक्ला का ये लुक काफी पसंद आ रहा है. बता दें, सिद्धार्थ के साथ भुला दूंगा सॉन्ग में शहनाज नजर आई थीं दोनों की केमिस्ट्री को लोगों ने काफी पसंद किया था. 

Advertisement

अमेजन प्राइम पर होगा गुलाबो सिताबो का वर्ल्ड प्रीमियर, रिलीज डेट का ऐलान

शशि कपूर को 'टैक्सी' बुलाते थे उनके भाई राज कपूर, मजेदार है वजह

सिद्धार्थ की अपने दोस्तों को खास सलाह 
लॉकडाउन के दौरान सभी स्टार्स घर में कैद हैं. पिछले दिनों सिद्धार्थ ने अपने एक पोस्ट में दीशुदा दोस्तों को खास सलाह दी थी. सिद्धार्थ ने लिखा- बाहर ज्यादा कुछ नहीं है, करने के लिए भी कुछ नहीं है. उम्मीद करता हूं कि आप लोगों के साथ सब ठीक है. अपना और अपनी फैमिली का ध्यान रखो. और मेरे शादीशुदा दोस्तों के लिए. कोरोना से लड़ो डरो मत. घर में बीवी से डरो लड़ो मत. सिद्धार्थ शुक्ला ने स्माइलिंग इमोजी भी बनाया.

Advertisement
Advertisement