बिग बॉस-11 की विनर शिल्पा शिंदे शो खत्म होने के बाद भी चर्चा में बनी हुई हैं. इस बार वह अपने भाई आशुतोष की वजह से खबरों में हैं. दरअसल, उनके भाई ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए उन सभी लोगों को फटकारा है जिन्होंने शिल्पा के पार्टी के वीडियोज को यू-ट्यूब पर अश्लील कैप्शन के साथ पोस्ट किया है.
उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि इन्हीं सब ओछी हरकतों की वजह से शिल्पा सोशल मीडिया से दूरी रखती हैं. उन्होंने एक फोटो का स्क्रीनशॉट ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, वीडियो के ऐसे कैप्शन देखकर सच में बहुत दुखी हूं. वीडियो को हिट कराने के लिए इस तरह के भद्दे और अश्लील कैप्शन लिखे गए हैं. प्लीज ऐसी सस्ती हरकतें करने से बचें.
बिग बॉस जीतने के बाद भी हिना से हारीं शिल्पा शिंदे, ऐसे दी मात
बता दें, यह टीवी प्रोड्यूसर रश्मि शर्मा की पार्टी के वीडियोज हैं. जहां पर शिल्पा शिंदे डांस फ्लोर पर जमकर थिरकी थीं. यू-ट्यूब पर कुछ लोगों ने अपने वीडियो पर हिट कराने के लिए शिल्पा शिंदे के वीडियो को अश्लील कैप्शन दिया है. किसी ने अपने वीडियो की हैडिंग इस प्रकार दी है कि शिल्पा शिंदे के अश्लील डांस का वीडियो हुआ वायरल. तो किसी ने लिखा, शराब पीने के बाद शिल्पा शिंदे का क्यूट डांसिंग वीडियो.
Really sad to see such types of video captions, just to grab hit on video@next9news#OffScreenOfStars#A2ZGyan@BollywoodNow
Please refrain from doing such cheap tricks!
Change the caption immediately
This is one of the reason why @ShindeShilpaS has kept herself away from SM pic.twitter.com/UmMNJzPJcQ
— Ashutosh Shinde (@ShindeAshutosh) January 25, 2018
हाल ही में एक इंटरव्यू में शिल्पा शिंदे ने बोला कि फिलहाल उनका शादी का इरादा नहीं है. उन्होंने कहा- मैं यह नहीं कह रही कि मैं कभी शादी नहीं करूंगी. मुझे नहीं पता भविष्य में मेरे लिए क्या लिखा है? लेकिन मैं आपको बता दूं कि अभी मैं शादी के बारे में सोच भी नहीं रही. मुझे सिंगल बहुत अच्छा लग रहा है. मेरे पास बहुत फ्रीडम है.
8 महीने से वायरल हो रही सारा और विकास गुप्ता की ये फोटो, सामने आई हकीकत
शादी के बारे में आगे बात करते हुए उन्होंने कहा- मुझे लगता है कि शादी बड़ी चीज है और बड़ा फैसला भी. पार्टनर और मेरी सोच मिलनी चाहिए. हम लोगों की लाइफ स्टाइल को नजर में रखते हुए, वो होना बहुत मुश्किल है. जब उनसे पूछा गया कि क्या वो किसी पुरुष की कंपनी को मिस नहीं करतीं. इस पर हंसते हुए उन्होंने जवाब दिया- नहीं, बिल्कुल भी नहीं.