बिग बॉस 11 की विनर शिल्पा शिंदे इनदिनों पार्टी मोड में चल रही हैं. हाल में एक इवेंट में पहुंची शिल्पा ने जमकर डांस किया और खूब एंजॉय करती नजर आईं. इस पार्टी में टीवी की दुनिया से जुड़े कई सितारों ने शिरकत की.
सास, बहू और बेटियां की टीम ने इस इवेंट के दौरान शिल्पा से बात की और उनके डांस को भी कैमरे में कैद किया. शिल्पा पीच कलर की ड्रेस में अपने दोस्तों के साथ पार्टी में मस्ती करती दिखीं.
बिग बॉस खत्म होने के बाद फैंस निराश, बोले- बर्बाद हो जाएंगे

बता दें कि 14 जनवरी को बिग बॉस के फिनाले में विकास गुप्ता और हिना खान को कड़ी टक्कर देते हुए शो को शिल्पा ने अपने नाम कर लिया है. शो से बाहर आने के बाद कलर्स के शो एंटरटेनमेंट की रात में शिल्पा ने हिना को छोड़कर बाकी कंटेस्टेंट के साथ खूब मस्ती की.
शिल्पा के भाई को सलमान ने कहा 'साले साहब', झेंप गए विकास गुप्ता
शिल्पा शिंदे जल्द ही एक और रियलिटी प्रोग्राम में नजर आने वाली हैं. इस इवेंट के दौरान बात करते हुए शिल्पा ने इस बात का खुलासा किया. बाकी आगे की क्या जानकारी है इस बारे में शिल्पा ने कुछ भी नहीं बताया. शिल्पा को कई ब्रैंड के एंर्ड्रोसमेंट के ऑफर आ रहे हैं. इसी के साथ खबरें हैं कि शिल्पा बॉलीवुड में भी नजर आ सकती है.