बिग बॉस का फिनाले कुछ ही घंटों में टेलीकास्ट होने वाला हैं. खबर है कि कॉमनर पुनीश शर्मा बिग बॉस के विनर बनने की रेस से बाहर हो गए हैं. उन्हें शिल्पा, हिना, विकास के मुकाबले कम वोट मिले और वे टॉप-3 में अपनी जगह नहीं बना पाएं. पुनीश की एक तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है. कहा जा रहा है कि ये एलिमिनेशन के बाद की तस्वीर है.
बिग बॉस के फैनक्लब द्वारा यह तस्वीर जारी की गई है. पोस्ट होने के बाद से यह तस्वीर फैंस के बीच वायरल हो रही है. तस्वीर में पुनीश ने वहीं सूट पहना है जो फिनाले एपिसोड के प्रोमो में पहन रखा है. इसी के साथ पुनीश के फैंस को इस बात का सबूत मिल गया है कि पुनीश घर से बाहर हो चुके हैं. फिनाले के चौथे एलिमिनेशन को ट्विस्ट के साथ किया गया. शो के प्रोमो में सलमान कहते दिखे कि जो भी कंटेस्टेंट घर से निकलेगा उसके फैमिली मेंबर उसे घर में लेने आएंगे.
Ex बिग बॉस विनर्स ने किया इस कंटेस्टेंट को सपोर्ट, जानें किसे चुना विजेता
पुनीश शर्मा ने घर में कॉमनर बनकर एंट्री ली थी. शो में उनका और बंदगी कालरा का अफेयर चर्चा में रहा. ग्रैंड फिनाले के दिन पुनीश ने बंदगी के साथ पूल में रोमांटिक डांस कर रहे हैं.
Puneesh Picture after getting evicted last night. #bb11 #BiggBoss11 #BB11Finale #BiggBoss
Shilpa Shinde For The Win pic.twitter.com/YGrLuwFr7s
— 💥Mahad💥 (@Bigbosscritic01) January 14, 2018
पुनीश के आउट होने के बाद अब शो में शिल्पा, हिना और विकास बचे हैं. देखना मजेदार होगा कि इन तीनों में से बिग बॉस 11 की ट्रॉफी किसके पास जाती है. बताते चलें कि शिल्पा शिंदे के ये सीजन जीतने का फैंस को पूरा भरोसा है. सोशल मीडिया पर हो रही वोटिंग में वह बड़े अंतर से सबसे आगे चल रही हैं.
बिग बॉस-11: पहले दिन से अब तक जानिए सब कुछ, कब, क्या, क्यों और कैसे?
हिना खान टॉप-3 में शामिल हो गई हैं. उनके और शिल्पा के बीच तगड़ा कॉम्पटिशन है. विकास गुप्ता को भी लोग खूब पसंद कर रहे हैं. टीवी की दो बड़ी सेलेब्रिटीज के सामने उनके जीतने के कम चांस लगते हैं. लेकिन बिग बॉस के गेम में कुछ भी हो सकता है. वह नंबर दो या तीन की जगह पा सकते हैं.