शुक्रवार की शाम शहनाज गिल के लिए पार्टी और मस्ती से भरी थी. इस शाम शहनाज ने अरबाज खान की गर्लफ्रेंड Giorgia Andriani की बर्थडे पार्टी में शिरकत की. शहनाज ने ना सिर्फ पार्टी में जमकर एन्जॉय किया, बल्कि बर्थडे गर्ल को केक भी खिलाया. दोनों के वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
जॉर्जिया-अरबाज संग शहनाज की मस्ती
लगता है कि शहनाज गिल इन दिनों खान परिवार की फेवरेट बनी हुई हैं. वह सलमान खान के साथ उनकी नई फिल्म कभी ईद कभी दिवाली में काम कर रही हैं. इसके अलावा वह सलमान के भाई अरबाज खान और उनकी गर्लफ्रेंड Giorgia Andriani के साथ पार्टी करती दिखीं. पार्टी से आए वीडियो और फोटोज में शहनाज को अरबाज संग बात करते देखा जा सकता हैं.
व्हाइट कलर की ड्रेस पहने शहनाज काफी सुन्दर लग रही हैं. उन्होंने अपने बालों को बन में बांधा हुआ है. गोल्डन हूप्स इयररिंग्स और ब्राउन हाई हील्स में शहनाज को मस्तीभरे अंदाज में देखा जा सकता है. केक सेरेमनी के बाद अरबाज और शहनाज कुछ बातें करते नजर आ रहे हैं. सभी साथ में पार्टी से बाहर निकले थे. यहां शहनाज और जॉर्जिया की दोस्ती देखने लायक थी.
कुछ दिन पहले खबर आई थी कि शहनाज गिल, सलमान खान की फिल्म कभी ईद कभी दिवाली में साउथ इंडियन लड़की का रोल निभा रही हैं. उन्हें साउथ इंडियन लुक में अपनी वैनिटी वैन से निकलते देखा गया था. इस फिल्म में आयुष शर्मा, जहीर इकबाल, पूजा हेगड़े और वेंकटेश दग्गुबाती भी नजर आने वाले हैं. फिल्म का निर्देशन फरहाद समजी कर रहे हैं.
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, लंदन में रचाई रॉयल शादी, Inside Photos
शहनाज गिल को फेम मिलने की बात करें तो यह उन्हें बिग बॉस 13 से हासिल हुआ था. रियलिटी शो में उन्हें सिद्धार्थ शुक्ला के साथ रोमांस करते देखा गया था. दोनों की मस्ती और नोकझोंक फैंस को काफी पसंद थी. सिद्धार्थ के निधन के बाद शहनाज सदमे भी चली गई थीं. लेकिन अब वह आगे बढ़ रही हैं.
कौन हैं जॉर्जिया?
अरबाज खान और Giorgia Andriani पिछले कई सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. Giorgia Andriani एक इटैलियन डांसर और एक्टर हैं. Giorgia को डेट करने से पहले अरबाज, मलाइका के साथ थे. दोनों ने 1998 में शादी की थी. इसके बाद साल 2017 में अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा का तलाक हो गया था.