शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 कई वजहों से सुर्खियों में बना हुआ है. शो अपने ड्रामैटिक फॉर्मेट की वजह से लोगों के निशाने पर है. अब बिजनेस रियलिटी शो का नया प्रोमो ही देख लीजिए. जिसमें कंटेस्टेंट का प्रोडक्ट सुनने के बाद शार्क्स के वीयर्ड रिएक्शन देखने को मिले. शार्क्स के इन रिएक्शंस को यूजर्स ने नोटिस किया है.
कंटेस्टेंट का प्रोडक्ट जानकर हैरान शार्क्स
शो में मैजिक ऑफ मेमोरीज की बिजनेस एंटरप्रन्योर प्रीती अपने प्रोडक्ट के बारे में बताती हैं. उनकी कंपनी लाइफटाइम मेमोरीज को क्रिएट करने का काम करती है. जहां DNA, ब्रेस्ट मिल्क, दांतों, बालों से कस्टम क्राफटेड ज्लैवरी बनाई जाती है. वे कहती हैं- एक चीज ऐसी है जो जिंदगी भर टिकती है वो है हमारा DNA. मैजिक ऑफ मेमोरीज ऐसा अनोखा ब्रांड है जो आपके डीएनए को आर्ट फॉर्म में प्रिजर्व करके एक खूबसूरत कस्टममेड ज्वैलरी बनाता है. हम पैट डीएनए, अंबिलिकल कॉर्ड, ब्रेस्ट मिल्क और ब्लड की ज्वैलरी भी बनाते हैं.
शार्क्स ने दी कैसी डील?
कंटेस्टेंट के प्रोडक्ट के बारे में जानकर सभी शार्क्स के होश उड़ जाते हैं. सभी के सरप्राइज होने वाले रिएक्शन देखने को मिलते हैं. मानो ऐसे प्रोडक्ट की उन्होंने कभी कल्पना नहीं की होगी. प्रोमो के मुताबिक, शार्क निमता थापर को लगता है इस बिजनेस का कोई भविष्य नहीं है. ये आगे नहीं बढ़ पाएगा. बाकी दूसरे शार्क्स कंटेस्टेंट को बिजनेस डील देते हैं. प्रोमो के आखिर में पीयूष बंसल और नमिता थापर के बीच टशन भी देखने को मिलता है. इस प्रोमो ने लोगों का ध्यान खींचा है.
ट्रोल हो रहा सीजन 2
शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 ट्रेंड कर रहा है. इस सीजन को लेकर चाहे लोग निगेटिविटी क्यों ना फैला रहे हो, लेकिन शो को टीआरपी में फायदा मिल रहा है. फैंस एक्स शार्क अशनीर ग्रोवर को काफी मिस करते हैं. अशनीर सेकंड सीजन से आउट हैं. वे दूसरे शार्क्स और मेकर्स पर कमेंट करने से पीछे नहीं हट रहे. सोशल मीडिया और इंटरव्यूज में शार्क्स और अशनीर ग्रोवर की कोल्ड वॉर देखने को मिल रही है. इस सीजन में ड्रामा, इमोशन और शार्क्स में टशन ज्यादा नजर आता है.