scorecardresearch
 

Shamshera की रिलीज से पहले रणबीर कपूर ने नीतू कपूर संग दी धमाकेदार परफॉर्मेंस, हिट होगी फिल्म?

डांस दीवाने जूनियर्स के ग्रैंड फिनाले पर नीतू कपूर और रणबीर कपूर अपनी डांस परफॉर्मेंस से गर्दा उड़ाने वाले हैं. नीतू कपूर ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो रणबीर संग थिरकती दिखाई दे रही हैं.

Advertisement
X
नीतू कपूर, रणबीर कपूर
नीतू कपूर, रणबीर कपूर

डांस दीवाने जूनियर्स (Dance Deewane Juniors) का फिनाले का काफी धमाकेदार होने वाला है. कलर्स टीवी के डांस रियलिटी शो पर रणबीर कपूर धमाल मचाने जो आने वाले हैं. असल में रणबीर, वाणी कपूर संग डांस दीवाने जूनियर्स के अपकमिंग एपिसोड में शमशेरा (Shamshera) का प्रमोशन करते दिखाई देने वाले हैं. यही नहीं, फिनाले पर वो नीतू कपूर के साथ मिलकर बड़ा धमाका करते भी नजर आयेंगे. 

नीतू संग रणबीर का डांस
रणबीर कपूर और नीतू कपूर की बॉन्डिंग से दुनिया वाकिफ है. ये दोनों ही स्टार्स मां-बेटे नहीं, बल्कि दोस्त की तरह साथ रहते हैं. रणबीर और नीतू कपूर जब भी साथ आते हैं. हर किसी का फोकस इन पर ही होता है. वहीं अब एक बार फिर नेशनल टेलीविजन पर मां-बेटे की इस जोड़ी को गर्दा उड़ाते हुए देखा जायेगा. नीतू कपूर ने अपकमिंग एपिसोड की छोटी सी झलक भी शेयर की है. 

डांस दीवाने जूनियर्स के फिनाले में अभी दो दिन बाकी है. पर उससे पहले नीतू कपूर ने एक वीडियो शेयर करके बता दिया है कि अपकमिंग एपिसोड कितना मजेदार होना वाला है. वीडियो में नीतू कपूर, रणबीर कपूर, वाणी कपूर और मर्जी पेस्टनजी (Marzi Pestonji) शमशेरा के टाइटल ट्रैक पर डांस करते दिख रहे हैं. 

Advertisement

बार-बार देखेंगे वीडियो 
नीतू कपूर द्वारा शेयर किये गये वीडियो में सभी स्टार्स का एनर्जी लेवल देखने लायक है. वहीं नीतू कपूर की भी तारीफ करनी होगी, जो वो डांस में अपने बेटे और एक्टर रणबीर की एनर्जी को मैच करने की कोशिश कर रही हैं. चंद सेकेंड का डांस वीडियो देखने के बाद इसे बार-बार प्ले करने का मन कर रहा है. अब देखते हैं कि शो आने पर और क्या-क्या नया दिखने वाला है. डांस दीवाने जूनियर्स का फिनाले 16-17 जुलाई को होगा. देखना मत भूलना. फिर मत कहना कि याद नहीं दिलाया. 

 

Advertisement
Advertisement