बिग बॉस ओटीटी हो या बिग बॉस 15, बॉलीवुड एक्ट्रेस शमिता शेट्टी को दोनों ही शोज में एज शेम किया गया. उम्र को टारगेट करते हुए कभी करियर पर तंज कसा गया तो कभी बूढ़ी औरत बताया गया. लेकिन शमिता ने इन सभी बातों को कभी तवज्जो नहीं दी. शमिता की जिस उम्र पर इतना बवाल मचा है, वो आखिर कितनी है, ये नहीं जानना चाहेंगे आप?
शमिता शेट्टी ने किया अपनी उम्र का खुलासा
बिग बॉस में शमिता शेट्टी ने अपनी असली उम्र का खुलासा किया है. बीबी हाउस में अभिजीत बिचकुले, राखी सावंत और रितेश आपस में बात कर रहे थे. वे शमिता से उनकी उम्र पूछते हैं. इसका शमिता शेट्टी ने बिना हिचके जवाब दिया. शमिता ने बेबाक होकर कहा कि वो 42 साल की हैं.
बैकलेस गाउन में Deepika Padukone, रणवीर सिंह का रेट्रो लुक, 83 का शानदार प्रमोशन
शमिता की उम्र जानकर वहां मौजूद सभी कंटेस्टेंट्स हैरान हो जाते हैं. उन्हें लगा था कि शमिता शेट्टी की उम्र 35 के आसपास होगी. लेकिन शमिता शेट्टी की ईमानदारी ने सभी का दिल जीत लिया. जिस तरह से शमिता शेट्टी ने नेशनल टेलीविजन पर बिना संकोच किए अपनी उम्र का खुलासा किया वो सच में काबिलेतारीफ है.
सोहेल खान के छोटे बेटे को कोरोना, बड़ा बेटा बिना मास्क इब्राहिम संग इवेंट में हुआ शामिल
शमिता शेट्टी को बिग बॉस में काफी पसंद किया जा रहा है. वे डीसेंट गेम खेल रही हैं. ये तीसरी बार है जब शमिता शेट्टी बिग बॉस का हिस्सा बनी हैं. शमिता शेट्टी बीबी ओटीटी नहीं जीत पाई थीं. उनके फैंस को उम्मीद है कि वो बिग बॉस का 15वां सीजन अपने नाम करें. शमिता की सराहना करते हुए उनकी बहन शिल्पा शेट्टी कई दफा सोशल मीडिया पर पोस्ट लिख चुकी हैं. शिल्पा अपनी बहन शमिता के लिए वोट अपील भी करती हैं.