26 दिसंबर को भारत, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगा. विराट कोहली वाइफ अनुष्का शर्मा और बेटी वमिका के साथ साउथ अफ्रीका के लिये रवाना हो चुके हैं. इस दौरान सोशल मीडिया पर विराट कोहली का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में विराट पैपराजी से वमिका की तस्वीरें न क्लिक करने की गुजारिश कर रहे हैं. आइये जानते हैं कि जब पैपराजी ने वमिका की तस्वीर क्लिक करनी चाही, तो विराट ने उन्हें क्या कह कर रोक दिया.
विराट ने वमिका की तस्वीर के लिये कहा 'NO'
वायरल वीडियो में विराट बस से उतरते दिखाई दे रहे हैं. विराट के पीछे अनुष्का बेटी को लेकर धीरे-धीरे नीचे उतरती दिखाईं दीं. बस से उतरते समय अनुष्का बेटी को अपने सीने से लगाये हुए हैं. लाख कोशिशों के बाद भी वमिका का चेहरा कैमरे में कैप्चर नहीं किया जा सका. वहीं जब फोटो की फिराक में खड़े पैपराजी ने वमिका की फोटो क्लिक करने की कोशिश की, तो उन्हें डैडी विराट ने तुरंत रोक दिया.
Ranbir Kapoor के Brahmastra साइन करने से नाराज थे Rishi Kapoor, बोले- तुम्हें एक पैसा नहीं मिलेगा
बस से नीचे उतर रहे विराट पहले पैपराजी को गौर से देखते हैं. इसके बाद आगे बढ़ते हुए कहते हैं कि 'बेबी का फोटो मत लेना हां'. इसके बाद पैपराजी ने भी विराट कोहली की प्राइवेसी का पूरा सम्मान किया और वमिका की फोटो क्लिक नहीं की. अनुष्का और वमिका दोनों ही विराट के साथ टूर्नामेंट के लिये अलग-अलग देशों की यात्रा पर निकले हैं.
पहले भी नहीं लेने दी वमिका की तस्वीर
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने अपनी लाइफ को हमेशा से ही काफी प्राइवेट रखा है. इनका अफयेर हो या शादी, विराट-अनुष्का ने हर चीज को काफी प्राइवेट रखा है. ये पहला ऐसा मौका नहीं था जब विराट ने बेटी वमिका की तस्वीर के लिये पैपराजी को मना किया है. इससे पहले भी वो फोटोग्राफर्स को बेटी की तस्वीर खींचने के लिये मना कर चुके हैं.
बेटे Aryan Khan को मिली कोर्ट से राहत, SRK के बाद काम पर लौटीं Gauri Khan
अब तक वमिका की जितनी भी पिक सामने आईं हैं. वो सारी विराट और अनुष्का ने ही शेयर की हैं. पैपराजी ने भी विराट और अनुष्का की बात मानते हुए कभी जबरदस्ती उनकी बेटी की फोटो क्लिक करने की कोशिश नहीं की.