पिछले दिनों खबर आई थी कि 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के एक्टर शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) ने शो छोड़ने का फैसला कर लिया है. इस बीच जून में शैलेश के नए शो 'वाह भई वाह' (Wah Bhai Wah) का प्रोमो भी आ गया. लेकिन शैलेश या फिर मेकर्स की तरफ से शो छोड़ने की रिपोर्ट्स पर कोई रिएक्शन नहीं आया. ऐसे में फैन्स कन्फ्यूज थे कि आखिर चल क्या रहा है.
एक नई रिपोर्ट में सामने आया है कि शैलेश अब शो पर तारक मेहता के किरदार में नजर नहीं आएंगे. हालांकि, एपिसोड के अंत में आने वाले अपने मोनोलॉग के लिए वो अभी भी शूट कर रहे हैं.
प्रोड्यूसर का कॉन्ट्रैक्ट है वजह
ई टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, शैलेश के अलग होने के पीछे प्रोड्यूसर असित मोदी (Asit Modi) का एक कॉन्ट्रैक्ट है. कॉन्ट्रैक्ट के हिसाब से 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के एक्टर्स जबतक शो कर रहे हैं वो कोई और काम नहीं कर सकते, भले ही वो महीने के 17 दिन खाली हों. यही वजह है कि कई एक्टर्स शो से खुश नहीं हैं और कुछ ने शो छोड़ भी दिया.
तारक मेहता के किरदार में शैलेश को शो के लिए 15 दिन से ज्यादा नहीं देने पड़ते थे, इसलिए वो बाकी बचा समय अपने कविता वाले शो को देना चाहते थे. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के प्रोड्यूसर असित मोदी ने उन्हें साफ कह दिया कि वो उनकी ये रिक्वेस्ट नहीं मान सकते, क्योंकि फिर उन्हें बाकी एक्टर्स के कॉन्ट्रैक्ट में भी सिर्फ उनके साथ काम करने वाला नियम बदलना पड़ेगा.
रिपोर्ट में कहा गया कि ये कॉन्ट्रैक्ट अब ऐसे कई एक्टर्स के लिए दिक्कतें पैदा कर रहा है जो शो के बाद बाकी बचे समय में खाली नहीं बैठना चाहते.
राज अनादकट ने भी इसीलिए छोड़ा शो
रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि टप्पू का किरदार निभाने वाले राज अनादकट (Raj Anadkat) ने भी इसी वजह से शो छोड़ा है. उन्होंने भी 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के अलावा साथ में दूसरे प्रोजेक्ट्स करने की इजाजत मांगी थी. लेकिन उनकी रिक्वेस्ट को भी नकार दिया गया.
यही वजह है कि अब वो एक म्यूजिक वीडियो कर रहे हैं और शायद जल्दी ही फिल्मों में भी नजर आएं. मगर 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से वो बाहर हो चुके हैं.
फैन्स में बेहद पॉपुलर 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से दो बड़े किरदार निभाने वाले एक्टर्स जा चुके हैं. ऐसे में अब देखना है कि शो के प्रोड्यूसर बाकी एक्टर्स को शो पर संतुष्ट रखने के लिए कॉन्ट्रैक्ट में बदलाव करते हैं या नहीं?